This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Video: जहां पड़ी गालियां अब ‘हार्दिक-हार्दिक’ के नारों से गूंजा, वानखेड़े में दिखा अलग ही नजारा
T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में हार्दिक पांड्या ने गेंद से जो किया उसको शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. रोहित शर्मा ने भी फाइनल के आखिरी ओवर के लिए हार्दिक की जमकर सराहना की.
Written by Vanson Soral
Published: Jul 05, 2024, 12:12 AM (IST)
Edited: Jul 05, 2024, 12:23 AM (IST)

मुंबई। हार्दिक पंड्या वापसी की कहानियों के इतिहास में सबसे शीर्ष पर रहने की हकदार है क्योंकि भारतीय क्रिकेट में शायद ही कोई ऐसा खिलाड़ी हो जो सबसे निचले स्तर पर पहुंचने के कुछ महीनों में शीर्ष पर पहुंच गया हो. वनडे वर्ल्ड कप में टखने की चोट के बाद पंड्या की वापसी की यात्रा निराशा और हताशा से भरी हुई थी. लेकिन उन्होंने विपरीत परिस्थितियों के खिलाफ अत्यधिक लचीलापन और दृढ़ संकल्प दिखाया.
मुंबई इंडियंस की टीम के मुख्य खिलाड़ियों में शुमार रहे पंड्या कुछ साल के लिए गुजरात टाइटन्स में खेले. लेकिन मुंबई की टीम वापसी को कई लोगों ने स्वीकार नहीं किया. कुछ लोगों का मानना है कि आईपीएल के प्रशंसक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के प्रशंसकों से अलग होते हैं, लेकिन पंड्या को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा. इन सबके बीच पत्नी नताशा स्टेनकोविच से अलगाव की अपुष्ट खबरें भी आईं.
Rohit Sharma said – “Hats off to Hardik Pandya bowled final over and he bowled brilliantly”.
— Sanjeev Dherdu (@sanjeevdherdu) July 4, 2024
– Then Wankhade crowds chanting “Hardik Hardik”.#IndianCricketTeam #RohitSharma𓃵 #hardikpandya #Mumbai #wankhede pic.twitter.com/Rg1croF0Wj
जब पंड्या ने अहमदाबाद में मुंबई इंडियंस की टीम का नेतृत्व किया तो उनकी हूटिंग की गई. लेकिन जब पंड्या T20 वर्ल्ड कप के लिए मैदान पर उतरे तो यह सब अतीत की बात हो गई. और चैम्पियन बनने के बाद जब टीम लौटी तो प्रशंसकों की भारी भीड़ ने वानखेड़े स्टेडियम और मरीन ड्राइव को खचाखच भर दिया. पंड्या ने यहां परेड से पहले ट्रॉफी के साथ अपनी सेल्फी पोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘जल्द ही मिलते हैं, वानखेड़े.’’ स्टेडियम के अंदर ‘हार्दिक…हार्दिक’ के नारे गूंज रहे थे.
वानखेड़े स्टेडियम पहुंचने पर कप्तान रोहित शर्मा ने हार्दिक की जमकर तारीफ की. रोहित ने कहा – “हार्दिक पांड्या को सलाम, उन्होंने अंतिम ओवर में शानदार गेंदबाजी की.”