फैंस को मिलेगा IPL में नया चैंपियन, आरसीबी और पंजाब के बीच होगा खिताबी मुकाबला

फैंस को इस बार आईपीएल में नया चैंपियन मिलने वाला है. इस बार आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

By Saurav Kumar Last Updated on - June 2, 2025 1:58 AM IST

PBKS vs RCB Final: आईपीएल को इस बार नया चैंपियन मिलने वाला है यह तो तय हो गया है. पंजाब किंग्स ने क्वालीफायर 2 के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत अर्जित कर ली है. इस जीत के साथ ही पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के फाइनल में अपनी एंट्री कर ली है. पंजाब से पहले आरसीबी फाइनल में पहुंच चुकी है.

यानि इस बार आईपीएल फाइनल में वो दो टीम फाइनल में पहुंची है जो आज तक आईपीएल इतिहास में एक बार भी खिताब जीत नहीं पाई है. ऐसे में इस बार आईपीएल को बिल्कुल नया चैंपियन मिलने वाला है यह तो तय है.

Powered By 

पंजाब ने मुंबई को हराकर फाइनल में बनाई जगह

पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से करारी शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई है. पंजाब ने क्वालीफायर 2 मुकाबले में गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया. खासतौर पर टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर बल्ले से चमके और इस बड़े मुकाबले में उन्होंने 41 गेंद पर 87 रन की तूफानी पारी खेल डाली. अपनी पारी में श्रेयस अय्यर ने 5 चौके और 8 बड़े छक्के लगाए. अपनी आतिशी बल्लेबाजी के दमपर उन्होंने बता दिया कि वह इस बार भी हर हाल में खिताब जीतने के लिए मैदान पर उतरे हैं. ऐसे में आरसीबी के लिए पंजाब से निपटना फाइनल में आसान नहीं होगा.

इससे पहले आरसीबी ने क्वालीफायर 1 में पंजाब किंग्स को ही हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. इस मुकाबले में आरसीबी के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया था. अब आरसीबी फाइनल में भी इसी तरह का कमाल कर पाती है या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा. दोनों टीम जिस तरह से कमाल की फॉर्म में पूरे सीजन में रही है उसे देख यह तो साफ है कि फाइनल में फैंस को जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी.

3 जून को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

आपको बता दें कि आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 3 जून को 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. फाइनल के रोमांच को देखते हुए इस दिन स्टेडियम के फुल रहना तय माना जा रहा है. आरसीबी और पंजाब दोनों के लिए यह मुकाबला काफी अहम होगा. आईपीएल का पहला खिताब जीतने के लिए दोनों टीम भरपूर कोशिश करेगी. हालांकि इन प्रयासों में किसे कामयाबी हासिल होगी यह तो फाइनल के दिन ही पता चल पाएगा.