IPL Women’s T20 Challenge 2020: कोरोना पॉजिटिव हुई महिला टीम की ट्रेनर

बीसीसीआई द्वारा आयोजित महिला टी20 चैलेंजर्स ट्रॉफी का तीसरा सीजन 4 नवंबर से यूएई में खेला जाएगा।

By India.com Staff Last Published on - October 22, 2020 2:39 PM IST

महिला टी20 चैलेंज टूर्नामेंट की एक टीम की ट्रेनर शालिनी के कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद आयोजकों की मुश्किलें बढ़ गए हैं। महिला आईपीएल से जुड़े सभी खिलाड़ियों और स्टाफ सदस्यों को फिलहाल मुंबई में बायो सिक्योर बबल में क्वारेंटीन में रखा गया है।

Powered By 

क्वारेंटीन के दौरान तीन बार खिलाड़ियों के कोविड-19 टेस्ट हुए थे। जिसके बाद दो सदस्यों के टेस्ट पॉजिटिव आए। ट्रेनर शालिनि के अलावा खिलाड़ी मानसी जोशी भी कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई।

हालांकि राहत की बात ये है कि खिलाड़ी बाहर के किसी भी सदस्य के संपर्क में नहीं आए थे। फिलहाल जोशी और शालिनी को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है।

तय शेड्यूल के हिसाब से खिलाड़ियों को 21 अक्टूबर को यूएई के लिए रवाना होना था। जहां महिला टी20 चैलेंज ट्रॉफी का तीसरा सीजन खेला जाना था। टूर्नामेंट में तीन टीमें – सुपरनोवा, वेलोसिटी, और ट्रेलब्लेज़र हिस्सा लेंगी। ग्रुप स्टेज में कुल तीन मैच खेले जाएंगे और फिर फाइनल मुकाबला होगा।

डब्ल्यूआईपीएल 4 नवंबर को शुरू होगा। सुपरनोवा की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगे, वहीं मिताली राज वेलोसिटी और स्मृति मंधाना ट्रेलब्लेजर्स की अगुवाई करती नजर आएंगी।