ईरानी कप में मुंबई की कप्तानी करेंगे अजिंक्य रहाणे, स्टार ऑलराउंडर की टीम में होगी वापसी
शेष भारत ने सबसे ज़्यादा बार ईरानी कप जीता है, और वह 30 बार इस खिताब को जीत चुकी है. वहीं मुंबई की टीम ने 14 बार इस खिताब पर कब्जा जमाया है.
मुंबई. अजिंक्य रहाणे लखनऊ में शेष भारत के खिलाफ आगामी ईरानी कप मैच में रणजी ट्रॉफी चैंपियन मुंबई का नेतृत्व करेंगे जबकि सर्जरी से उबरने के बाद हरफनमौला शार्दुल ठाकुर इस मुकाबले से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापसी करेंगे. मुंबई की टीम की घोषणा मंगलवार को होगी.
इस मैच में मुंबई की टीम के लिए श्रेयस अय्यर, मुशीर खान, शम्स मुलानी और तनुश कोटियान समेत सभी शीर्ष खिलाड़ियों का खेलना तय है. ईरानी कप एक अक्टूबर से खेला जायेगा और भारतीय टीम में शामिल सरफराज खान के इस मैच में खेलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है, जो इस समय बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा है. भारत और बांग्लादेश के बीच 27 सितंबर से दूसरा टेस्ट मैच कानपुर में खेला जाएगा.
बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, देखिए, सरफराज टीम में मध्यक्रम के एकमात्र विशेषज्ञ बल्लेबाज हैं। ध्रुव जुरेल एक कीपर-बल्लेबाज हैं और अक्षर पटेल एक ऑलराउंडर हैं. अगर कोई बल्लेबाज चोटिल हो गया तो क्या होगा? ईरानी कप एक अक्टूबर से शुरू होगा और भारतीय टीम का मैच अगर जल्दी खत्म हो जाये तो सरफराज के लिए कानपुर से लखनऊ आने में ज्यादा समय नहीं लगेगा.
लखनऊ में खेला जाएगा मुकाबला
शेष भारत ने सबसे ज़्यादा बार ईरानी कप जीता है, और वह 30 बार इस खिताब को जीत चुकी है. वहीं मुंबई की टीम ने 14 बार इस खिताब पर कब्जा जमाया है. एक अक्टूबर से पांच अक्टूबर के बीच शेष भारत और गत रणजी ट्रॉफी विजेता मुंबई के बीच खेले जाने वाला मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा