पाकिस्तान को हराने वाली आयरलैंड अब टीम इंडिया को देगी मात !

आयरलैंड को मिली सफलता की ओर इशारा करते हुए विल्सन ने कहा कि वे पूर्व की जीतों से प्रेरणा लेकर भारत के खिलाफ मैदान में उतरेंगे।

By Press Trust of India Last Updated on - June 27, 2018 11:38 AM IST

आयरलैंड की क्रिकेट टीम के कप्तान गैरी विल्सन का कहना है कि उनकी टीम दो टी -20 मैचों की सीरीज में भारत को हराने में सक्षम है। आयरलैंड की टीम पूर्व में कई बड़ी टीमों को चौंका चुकी है। पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ (क्रमश : 2007 एवं 2011 के आईसीसी वनडे विश्व कप में) आयरलैंड को मिली सफलता की ओर इशारा करते हुए विल्सन ने कहा कि वे पूर्व की जीतों से प्रेरणा लेकर भारत के खिलाफ मैदान में उतरेंगे।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/team-indias-likely-xi-for-ireland-t20-722603″][/link-to-post]

Powered By 

विल्सन ने कहा, ‘‘भारत की टी 20 टीम बहुत ही अच्छी है लेकिन उन्हें बल्लेबाजी करनी है और हमें गेंदबाजी। अगर हमने गेंदबाजी में अपना सर्वश्रेष्ठ दिया तो चाहे वह विराट कोहली हों , रोहित शर्मा या दुनिया में कोई भी , उन्हें खेलना ही होगा।’’

उन्होंने कहा , ‘‘कोई भी , कभी भी , किसी को भी हरा सकता है और यही खेल की खूबी है , क्रिकेट की खूबी है। हमने बेंगलुरू (2011 विश्व कप) में इंग्लैंड और कैरेबिया में (2007 में) पाकिस्तान के खिलाफ शानदार नतीजे दिए थे। इसलिए हम इस विश्वास के उतरेंगे कि हम पासा पलट सकते हैं। ’’

जहां भारत अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच जीतने के बाद आयरलैंड का सामना कर रहा है वहीं आयरलैंड ने हाल में स्कॉटलैंड और नीदरलैंड के खिलाफ टी -20 त्रिकोणीय श्रृंखला खेली है। दोनों देशों का पुराना क्रिकेट इतिहास नहीं रहा है , उन्होंने आपस में केवल चार अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

विल्सन ने भारत के खिलाफ निडर होकर खेलने का वादा किया।

उन्होंने कहा , ‘‘ हमने अपने लड़कों के साथ खुलकर खेलने और टी 20 क्रिकेट का लुत्फ उठाने पर चर्चा की है। हम वहां जाकर पूरे उत्साह के साथ खेलना चाहते हैं और हम भारत के खिलाफ खेल रहे हैं जो संभवत : दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टी 20 टीम है। हम उन्हें कड़ी चुनौती देना चाहते हैं और यह दिखाना चाहते हैं कि हम क्या चीज हैं। ’’