लंका प्रीमियल लीग खेलने के लिए श्रीलंका पहुंचे इरफान पठान, पोस्ट की पहली तस्वीर

टीम इंडिया के पूर्व लेफ्टआर्म फास्ट बॉलर इरफान पठान लंका प्रीमियर लीग में खेलेंगे. पठान इस लीग के लिए श्रीलंका पहुंच गए हैं.

By India.com Staff Last Published on - November 16, 2020 6:53 PM IST

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathan) एक बार फिर क्रिकेट मैदान पर अपनी धारदार स्विंग की झलक बिखरने को तैयार हैं. यह लेफ्टआर्म तेज गेंदबाज अब लंका प्रीमियर लीग (LPL) में कैंडी टस्कर्स (Kandy Tuskers) खेलते हुए दिखेंगे. पठान इस टूर्नामेंट के लिए श्रीलंका पहुंच गए हैं और आज उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस टूर की अपनी पहली तस्वीर पोस्ट की.

Powered By 

इस तस्वीर में पठान अपने बेटे के साथ नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए पठान ने लिखा, ‘एलपीएल के लिए श्रीलंका में हूं. इस नई यात्रा के लिए तैयार हूं.’ पठान के इस पोस्ट फैन्स जमकर कॉमेंट कर रहे हैं और उन्हें इस लीग में शानदार प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाएं दे रहे हैं.

https://twitter.com/IrfanPathan/status/1328248492645523458?s=20

बता दें कि लंका प्रीमियर लीग का आगाज 21 नवंबर से होने वाला है, जो 13 दिसंबर तक खेला जाएगा. एलपीएल का यह पहला टूर्नामेंट है, जिसमें 5 टीमें हिस्सा ले रही है. यह लीग इस बार कुल 15 दिन ही खेली जाएगी, जिसमें कुल 23 मैच खेले जाएंगे. सभी मैच पलेकल इंटनेशनल स्टेडियम और महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होंगे.

इससे पहले पठान आईपीएल में कॉमेंट्री टीम का हिस्सा थे और वह बीते कई सीजन से आईपीएल में नहीं खेले हैं. हालांकि इस साल मार्च में वह रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे. यह सीरीज रोड सेफ्टी के लिए जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की टीमों ने हिस्सा लिया था. इसमें सभी रिटायर हुए खिलाड़ी खेल रहे थे.