'वहां की पिच में भूत है क्या', अहमदाबाद को लेकर PCB पर भड़के अफरीदी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई की ओर से प्रस्तावित वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल पर राजी नहीं है.
एशिया कप 2023 की तारीख और वेन्यू के ऐलान के साथ ही टूर्नामेंट के आयोजन पर लंबे समय से छाए बादल छंट चुके हैं. एशिया कप हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा जिसमें 4 मैच पाकिस्तान में जबकि 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार किए जाने के बाद लगने लगा था कि पाकिस्तान को वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आने में अब कोई दिक्कत नहीं होगी लेकिन पीसीबी के अध्यक्ष नजम सेठी के बयान से एक बार फिर मामला गर्मा गया है.
दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई की ओर से प्रस्तावित वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल पर राजी नहीं है. पाकिस्तान बोर्ड अहमदाबाद में भारत के खिलाफ लीग मैच नहीं खेलना चाहता है. नजम सेठी ने कहा, ‘‘ समय आने पर यह तय होगा कि हम जा रहे हैं या नहीं, फिर सरकार तय करेगी की हम कहां खेल सकते है. हमारा फैसला इन दो महत्वपूर्ण शर्तों पर टिका होगा. हमारी सरकार को फैसला करना है, जैसे जब भारत की बात आती है, तो यह उनकी सरकार तय करती है कि वे कहां खेलेंगे. हमसे यह पूछने का कोई मतलब नहीं है कि हम अहमदाबाद में खेलेंगे या नहीं.’’
नजम सेठी के इस बड़े बयान पर अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की प्रतिक्रिया आई है. अफरीदी ने पाकिस्तान टीम के अहमदाबाद में न खेलने पर PCB को लताड़ लगाई है. अफरीदी ने अपने बोर्ड से सवाल करते हुए कहा कि क्या अहमदाबाद की पिच पर कोई जादू-टोना किया गया है या वहां आग बरस रही है? पूर्व पाक कप्तान ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाड़ियों को वहां खेलने में दिक्कत क्या है?
अफरीदी ने आगे कहा, “अगर टीम इंडिया को अहमदाबाद के स्टेडियम में ही मैच खेलना है तो पाकिस्तान को भी वहीं खेलना चाहिए और उन्हें करारी शिकस्त भी देनी चाहिए.” बता दें, भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है लेकिन संभावना जताई जा रही है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जा सकता है.”