क्या संन्यास लेने वाले हैं विराट कोहली? गंभीर के साथ फोटो वायरल होने पर उठे सवाल
सिडनी टेस्ट के बाद विराट कोहली गौतम गंभीर के गले लगते हुए नजर आए. जिसके बाद से यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या किंग कोहली संन्यास का ऐलान करने वाले हैं.
Gautam Gambhir and Virat Kohli Viral Picture: ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को 3-1 से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही कंगारू टीम ने 10 साल के लंबे इंतजार के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम किया.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फैंस के चहेते दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला बिल्कुल नहीं चल सका. कोहली 5 मैच की 10 पारियों में सिर्फ 190 रन बना सके. वहीं सिडनी टेस्ट के बाद कोहली टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर के गले लगते हुए भी नजर आए. जिसके बाद यह सवाल भी उठने लगे कि क्या कोहली भी संन्यास का ऐलान करने वाले हैं.
क्या कोहली भी करेंगे संन्यास का ऐलान
सिडनी टेस्ट के बाद भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के साथ विराट कोहली की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में विराट कोहली गौतम गंभीर के गले लगते हुए नजर आ रहे हैं. कोहली के इस तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या किंग कोहली क्रिकेट के इस लंबे प्रारूप को छोड़ने का मन बना चुके हैं.
दरअसल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास का ऐलान किया था. अश्विन भी संन्यास के पहले विराट कोहली से गले लगते हुए नजर आए थे. अश्विन की घटना को याद करते हुए ही फैंस के मन में यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या कोहली भी अब टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हैं.
गंभीर ने किया था कोहली का बचाव
सिडनी टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने कोहली का बचाव किया था. गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के फ्यूचर पर कहा मैं किसी भी खिलाड़ी के भविष्य पर टिप्पणी नहीं कर सकता, यह उन पर निर्भर करता है. उनमें भूख और प्रतिबद्धता है. उम्मीद है कि वे भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए हर संभव प्रयास कर सकेंगे. परिवर्तन के बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी, पता नहीं पांच महीने बाद हम कहां होंगे.