ना अपील हुई, ना ही गेंद बल्ले में लगी... ईशान किशन के आउट होने पर मचा हंगामा
ईशान किशन के पास डीआरएस लेने का मौका था, मगर वह अंपायर की अंगुली उठने से पहले ही पवेलियन की तरफ चलना शुरू कर दिए.
Ishan Kishan out controversy: आईपीएल 2025 में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की टीम आमने-सामने हुई. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने खराब शुरुआत की. टीम ने पहले पांच ओवर में ही चार विकेट गंवा बैठे. इस मैच में ईशान किशन के आउट होने के फैसले पर विवाद हो रहा है. ईशान किशन विकेट के पीछे कैच आउट हुए, मगर इसके लिए मुंबई इंडियंस के फील्डर ने अपील भी नहीं की थी, इसके अलावा गेंद का बल्ले से भी संपर्क नहीं हुआ था. ईशान किशन ने भी डीआरएस का उपयोग नहीं किया, जिसे लेकर फैंस सवाल भी पूछ रहे हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के तीसरे ओवर में दीपक चाहर गेंदबाजी कर रहे थे. लेग स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ को ईशान ने ग्लांस का प्रयास किया, गेंद लेग स्टंप से बाहर गई. मुंबई के खिलाड़ियों ने अपील भी नहीं की, मगर इशान ने आउट देने से पहले चलना शुरू कर दिया, उसके बाद अंपायर ने भी अंगुली उठा दी. ईशान किशन के फैसले को मुंबई के खिलाड़ियों की तारीफ की. मगर जब बाद में गेंद को चेक किया गया तो गेंद का बल्ले से कहीं भी संपर्क नहीं था.
ईशान किशन ने नहीं लिया डीआरएस
ईशान किशन के पास डीआरएस लेने का मौका था, मगर वह खुद भी पवेलियन लौट गए. सोशल मीडिया यूजर्स ने इसके बाद अंपायर के फैसले और ईशान किशन के डीआरएस नहीं लेने पर सवाल उठाए हैं.