09 छक्के, 05 चौके... इशान किशन ने कोहराम मचा दिया, 4.3 ओवर में जीती टीम

ईशान किशन आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते नजर आएंगे. आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा है.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - November 29, 2024 8:33 PM IST

Ishan kishan in SMAT: टीम इंडिया से बाहर चल रहे विकेट कीपर बल्लेबाज इशान किशन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कोहराम मचा दिया है. शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मैच में इशान किशन ने 23 गेंद में 77 रन की तूफानी पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने नौ छक्के और पांच चौके लगाए, उनकी इस पारी की बदौलत झारखंड की टीम ने 4.3 ओवर में टारगेट को हासिल कर लिया.

इशान किशन ने सिर्फ 16 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया.

Powered By 

इस मैच की बात करें तो अरुणाचल प्रदेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 93 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. अनुकूल रॉय ने चार ओवर में दो मेडन के साथ 17 रन देकर चार विकेट लिए. अनुकूल राय आईपीएल 2025 में केकेआर का हिस्सा होंगे. अनुकूल राय के अलावा रवि कुमार यादव ने चार ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट चटकाए.

झारखंड ने 4.3 ओवर में हासिल किया लक्ष्य

झारखंड की टीम ने इशान किशन की पारी की बदौलत 94 रन के लक्ष्य को 4.3 ओवर में ही हासिल कर लिया. इशान किशन 23 गेंद में 77 रन और उत्कर्ष सिंह छह गेंद में 13 रन बनाकर नाबाद रहे. झारखंड की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में चार मैच में यह तीसरी जीत है और ग्रुप सी में टीम दिल्ली के बाद दूसरे नंबर पर है.

सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलेंगे इशान किशन

आईपीएल 2025 में ईशान किशन सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते नजर आएंगे. आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा है. ईशान किशन इससे पहले मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे, मगर मुंबई इंडियंस की टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया था.