'21 वर्षीय पेसर इशान पोरेल की अंदर आती गेंदों पर विराट कोहली भी आउट हो सकते हैं'

इशान पोरेल ने कर्नाटक के खिलाफ पहली पारी में 5 विकेट अपने नाम किए थे. दूसरी पारी में उन्होंने बेहतरीन फॉर्म में चल रहे केएल राहुल को आउट किया.

By India.com Staff Last Published on - March 3, 2020 10:47 AM IST

बंगाल रणजी टीम के युवा तेज गेंदबाज इशान पोरेल इस समय रणजी ट्रॉफी 2019-20 में बेहतरीन लय में हैं. पोरेल ने कर्नाटक के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में पहली पारी में 5 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने दूसरी पारी में केएल राहुल जैसे विश्व स्तरीय बल्लेबाज को गच्चा देकर एलबीडब्ल्यू आउट किया. बंगाल रणजी टीम के कोच अरुण लाल ने कहा कि तेजी से उभरते हुए यह तेज गेंदबाज राष्ट्रीय टीम के लिए तैयार है और उनके पास भारतीय कप्तान विरोट कोहली को भी परेशान करने की क्षमता है.

Powered By 

महेंद्र सिंह धोनी ने बड़े शॉट लगाकर फैंस का किया मनोरंजन, ‘धोनी-धोनी’ के नारे से गूंज उठा स्टेडियम

बंगाल के 21 साल के इस तेज गेंदबाज की अंदर आती गेंद पर भारतीय बल्लेबाल लोकेश राहुल भी गच्चा खाकर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.

अरुण लाल नेकर्नाटक और बंगाल के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के तीसरे दिन के खेल के बाद कहा, ‘वह अभी शानदार लय में हैं. वह ऐसी गेंदबाजी कर रहा है जिस पर (लोकेश) राहुल और विराट कोहली जैसे बड़े बल्लेबाज भी आउट हो सकते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘वह कितनी सटीक गेंदबाजी कर रहा आप उसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते है कि वह लेग स्टंप के बाहर एक भी गेंद नहीं फेंक रहा. वह हर समय बल्लेबाज की परीक्षा लेता है. वह ज्यादा रन भी नहीं देता जिससे दबाव बनता है. राहुल अभी शानदार लय में है और उन्हें सस्ते में आउट करना बड़ी कामयाबी है.’

बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी फाइनल में खेल सकते हैं रिद्धिमान साहा, कोच ने दिए संकेत

पोरेल ने इससे पहले लीग मैच में आंध्र प्रदेश के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज हनुमा विहारी का विकेट चटकाया था.