पहले टेस्ट मैच से बाहर हुए ईशांत शर्मा

ईशांत को पिछले दिनों चिकनगुनिया हो गया था जिससे वह धीरे- धीरे उबर रहे हैं।

By Cricket Country Staff Last Published on - September 20, 2016 4:25 PM IST
© Getty Images
© Getty Images

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच 22 सितंबर से कानपुर में खेलगी। लेकिन इसी बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है क्योंकि तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा बीमार होने के कारण पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए है। ईशांत को पिछले दिनों चिकनगुनिया हो गया था जिससे वह धीरे- धीरे उबर रहे हैं। टीम के कोच अनिल कुंबले ने कहा कि टीम मैनेजमेंट ने ईशांत के प्रतिस्थापन के लिए अभी तक किसी भी खिलाड़ी हो नहीं मांगा है। गौरतलब है कि इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया अपने स्क्वाड में कुल 4 तेज गेंदबाजों मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, और ईशांत शर्मा को शामिल किया गया है। चूंकि अब ईशांत पहले टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं ऐसे में जिम्मेदारी अन्य गेंदबाजों पर आ गई है।

टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच 22 सितंबर को कानपुर के ग्रीनपार्क मैदान पर खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 30 सितंबर से 4 अक्टूबर तक ऐतिहासिक ईडेन गार्डन के मैदान पर खेला जाएगा। वहीं तीसरा व अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। होल्कर स्टेडियम नई टेस्ट वैन्यू होगी, वहीं आने वाले समय में कुछ और स्टेडियमों में पहली बार मैच करवाए जाएंगे।

Powered By 

भारतीय टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में अब तक कुल 3 टेस्ट सीरीजें खेली हैं। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका को उनकी ही सरजमीं पर हराया था। उसके बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को घरेलू सीरीज में 3-0 से हराया और फिर वेस्टइंडीज को उनके ही घर में 2-0 से हराया। भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ भी अपना प्रभुत्व बरकरार रखना चाहेगा। जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज हारकर आ रहे हैं। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले उन्होंने जिम्बाब्वे को 2-0 से हराया था।

न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अपनी स्क्वाड की घोषणा 6 सितंबर को कर ली थी। केन विलियमसन टेस्ट सीरीज में भारतीय सरजमीं पर अपनी टीम की अगुआई पहली बार करेंगे। उनके स्क्वाड में तीन स्पिनर्स हैं– ईश सोढ़ी, मार्क क्रेग और ऑलराउंडर मिचेल सैंटेनर। अगर वैन्यू में पिच सूखी रहती है तो न्यूजीलैंड अपने तीन स्पिनरों के साथ उतर सकता है।

टेस्ट क्रिकेट में मार्टिन गप्टिल की फॉर्म सबसे बड़ी चिंता है। उन्होंने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। उनकी अंतिम चार पारियां 0, 8, 7 और 11 हैं। जो निश्चित रूप से इस स्तर की क्रिकेट के लिए पर्याप्त नहीं है। गप्टिल ने हाल ही में ये स्वीकार किया था कि वह टेस्ट क्रिकेट में उतना बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं और वह भारत सीरीज के दौरान इस प्रारूप में अपने प्रदर्शन को अच्छा करना चाहेंगे