25 साल बाद फिर... न्यूजीलैंड के ओपनर ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले दिया बड़ा बयान
न्यूजीलैंड के ओपनर ने कहा, हम ग्रुप चरण की हार से काफी कुछ सीखे हैं, खासकर एक बल्लेबाज के तौर पर मैने लेकिन गेंदबाजों ने भी भारतीय बल्लेबाजों को और उनके खेलने के तरीके को देखा है.
Will Young on Champions Trophy 2025 final:आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में रविवार को भारत और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने होगी. फाइनल मुकाबला दुबई में खेला जाना है. इसी मैदान पर भारत ने ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड को हराया था. हालांकि भारत के हाथों ग्रुप चरण में मिली हार से अविचलित न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग को उम्मीद है कि उनकी टीम रविवार को चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में रोहित शर्मा की टीम की कमजोरियों का फायदा उठा सकेगी.
न्यूजीलैंड के विल यंग ने डेवोन कोनवे और रचिन रविंद्र के साथ टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड को अच्छी शुरूआत दी है. यंग ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शतकीय पारी खेली थी.
विल यंग ने आईसीसी से कहा, हम ग्रुप चरण की हार से काफी कुछ सीखे हैं, खासकर एक बल्लेबाज के तौर पर मैने लेकिन गेंदबाजों ने भी भारतीय बल्लेबाजों को और उनके खेलने के तरीके को देखा. उन्होंने कहा, उनके खेलने की शैली को देखा और इन हालात में वह किस तरह खेलेंगे, इसे भी समझा.
मैच के दिन जो टीम अच्छा खेल जायेगी, वही जीतेगी: विल यंग
32 वर्ष के इस क्रिकेटर ने कहा कि भारत और न्यूजीलैंड ने कई रोमांचक मुकाबले खेले हैं और मैच के दिन जो टीम अच्छा खेल जायेगी, वही जीतेगी. उन्होंने कहा, हाल ही में भारत और न्यूजीलैंड ने बहुत अच्छे मुकाबले खेले हैं जिसमें विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप और 2023 विश्व कप सेमीफाइनल शामिल है, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैच के दिन अतीत की बातें मायने नहीं रखती. यंग ने कहा, हम रविवार को चुनौतियों का सामना करने की कोशिश करेंगे और उम्मीद है कि दबाव का सफलता से सामना कर पायेंगे.
25 साल बाद फिर जीतना अच्छा रहेगा: विल यंग
न्यूजीलैंड ने 25 साल पहले नैरोबी में भारत को हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी. यंग ने कहा, 25 साल बाद फिर जीतना अच्छा रहेगा, उस समय मैं आठ साल का था और क्रिकेट से प्यार की शुरूआत ही हुई थी, मुझे वह टूर्नामेंट याद है और जिस दिन इस चैम्पियंस ट्रॉफी का अनावरण हुआ, स्कॉट स्टायरिस वहां थे और उन्होंने उस टूर्नामेंट के बारे में कई किस्से सुनाए, उम्मीद है कि हम उस कामयाबी को दोहरा सकेंगे.