WTC Final हारने के बाद पूर्व दिग्गज गेंदबाज गुस्से से हुए लाल, इस खिलाड़ी के IPL खेलने पर उठाए सवाल

ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मिली हार पर पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन भड़क गए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज के आईपीएल खेलने पर सवाल उठाए हैं.

By Saurav Kumar Last Updated on - June 15, 2025 9:33 PM IST

Johnson on WTC Final: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल की बजाय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को प्राथमिकता देने के लिए हमवतन जोश हेजलवुड की आलोचना करते हुए कहा कि इससे लोग उनकी प्रतिबद्धता पर सवाल उठायेंगे.

हेजलवुड उन खिलाड़ियों में शामिल थे जिन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के स्थगित होने के बाद दोबारा शुरू होने पर भारत लौटने का फैसला किया था.

Powered By 

हेजलवुड के आईपीएल खेलने से नाराज हुए जॉनसन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने आईपीएल फाइनल में पंजाब किंग्स को हराकर पहली बार इस खिताब को जीता. हेजलवुड ने आईपीएल सत्र में 22 विकेट लिये. उन्होंने फाइनल में पंजाब के आक्रामक सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य को चलता किया. हेजलवुड लॉर्ड्स में खेले गए डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजी के अहम खिलाड़ी थे. वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में सिर्फ दो विकेट चटका पाये.

दक्षिण अफ़्रीका शनिवार को पांच विकेट की जीत के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया. जॉनसन ने ‘वेस्ट ऑस्ट्रेलियन’ में लिखा, ‘‘हमने हाल के वर्षों में हेजलवुड की फिटनेस को लेकर समस्या देखी है. राष्ट्रीय टीम की तैयारियों के बजाय विलंबित इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी को प्राथमिकता देने के उनके फैसले ने लोगों को चौंका दिया है.’’ जॉनसन ने खुद भी आईपीएल के छह सत्र का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब (पंजाब किंग्स) और मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व किया है.

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से शिकस्त दी थी. इस जीत के साथ ही अफ्रीका ने आईसीसी खिताब के 27 साल के सूखे को खत्म किया था.