बाहर बैठकर साथी खिलाड़ियों को खेलते देखना लिए कठिन था: श्रेयस अय्यर

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर कंधे की चोट के कारण आईपीएल 2021 के पहले चरण से बाहर हो गए थे।

By India.com Staff Last Published on - September 2, 2021 6:58 PM IST

कंंधे की चोट और फिर सर्जरी की वजह से लंबे समय से क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का कहना है कि बाहर बैठकर साथी खिलाड़ियों को खेलते देखना उनके लिए कठिन था।

Powered By 

कंधे की चोट के कारण आईपीएल 2021 के पहले चरण से बाहर रहने के बाद अय्यर 19 सिंतबर से होने वाले दूसरे चरण में शामिल होने के लिए तैयार हैं। अय्यर दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच प्रवीण आमरे के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं।

अय्यर ने बयान में कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मुझे दुनिया में सबसे ऊंचा महसूस हो रहा है। ये ऐसी चीज है जिसका मैं इंतजार कर रहा था। मैं ट्रेनिंग शुरू होने से छह दिन पहले यहां आया और मैंने यूएई टीम के खिलाफ दो मैच खेले। मैं इस लय को बरकरार रखना चाहता हूं।”

उन्होंने कहा, “वो एहसास काफी कठिन था जब मैं बैठकर टीम के खिलाड़ियों को खेलते हुए देखता था। मैं टीवी के सामने बैठकर हर मैच देखता और एहसास करता कि अगर मैं मैदान पर होता। लेकिन अब यह सब अतीत हो गया है। मुझे इन सबको भूलना है।”

26 साल के बल्लेबाज ने सोशल मीडिया पर भी दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी पहने एक तस्वीर साझा की। अय्यर ने कहा, “यह ऐसा है कि सांता क्लॉज मेरे कमरे में आया। मैंने ऐसे ही रिएक्ट किया। दिल्ली की जर्सी पहनना हमेशा सुखद है। मैं इसे छह वर्षों से पहन रहा हूं। हर साल वे नए आईडिया के साथ आते हैं और मैं इसमें ढलने की कोशिश करता हूं।”