'चेतेश्वर पुजारा का नाम ए-प्लस सूची में ना होना निराशाजनक'

पूर्व बीसीसीआई सचिव निरंजन शाह ने बीसीसीआई से सालाना कॉन्ट्रेक्ट में चेतेश्वर पुजारा को ए-प्लस कैटेगरी में ना शामिल किए जाने पर निराशा जताई।

By Cricket Country Staff Last Published on - March 9, 2019 10:05 AM IST

बीसीसीआई की हाल ही में जारी की गई सालाना कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट में चेतेश्वर पुजारा को ए-प्लस कैटेगरी में जगह ना मिलने से पूर्व बोर्ड अध्यक्ष निरंजन शाह निराश है। बता दें कि बीसीसीआई के सालाना कॉन्ट्रेक्ट की ए-प्लस कैटेगरी में केवल तीन खिलाड़ी हैं- विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह।

ये भी पढ़ें: BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा, शिखर धवन ए+ ग्रेड से बाहर

Powered By 

क्रिकबज को दिए बयान में पूर्व बीसीआई और एससीए अध्यक्ष ने कहा, “पुजारा का नाम ए-प्लस कैटेगरी में ना देखना निराशाजनक था। ये गलत है कि सीओए टेस्ट को ज्यादा महत्व नहीं दे रही है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इस तरह के शानदार सीजन के बाद, पुजारा ए-प्लस कैटेगरी में होने के हकदार थे। भारत में सीओए जिस तरह से खेल चला रहा है, उसके बारे में जितना कम कहा जाएगा उतना अच्छा।”

ये भी पढ़ें: चेतेश्वर पुजारा को क्यों नहीं मिला BCCI का ‘ए प्लस’ कॉन्ट्रैक्ट ?

गौरतलब है कि बीसीसीआई ने सालाना कॉन्ट्रेक्ट में ए-प्लस कैटेगरी उन खिलाड़ियों के लिए बनाई है जो कि भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं। ऐसे में पुजारा जो कि केवल टेस्ट टीम का हिस्सा हैं, ए-प्लस कैटेगरी के लिए क्वालिफाई नहीं करते हैं।