सामने राहुल त्रिपाठी जैसा बल्लेबाज फॉर्म में हो तो बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है: एडेन मारक्रम

राहुल त्रिपाठी और एडेन मार्कराम की आक्रामक पारियों और तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को आईपीएल के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हरा दिया .

By India.com Staff Last Published on - April 16, 2022 8:23 AM IST

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ आईपीएल के मैच में ताबड़तोड़ पारी खेलकर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को लगातार तीसरी जीत दिलाने वाले एडेन मारक्रम (Aiden Markram) ने कहा कि सामने राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) जैसा बल्लेबाज फॉर्म में हो तो बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है.

Powered By 

राहुल त्रिपाठी और एडेन मार्कराम की आक्रामक पारियों और तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को आईपीएल के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हरा दिया .

मैच के बाद मार्कराम ने कहा, ‘‘जब त्रिपाठी जैसा बल्लेबाज फॉर्म में हो तो काम आसान हो जाता है . आखिर तक रूककर मैच खत्म करना अच्छा रहा . खुशी है कि टीम की जरूरत के अनुरूप खेल सका.’’

उन्होंने कहा, ‘‘राहुल आक्रामक बल्लेबाज है और साझेदारी में ज्यादा रन उसी ने बनाए. उसके आउट होने के बाद मैने मोर्चा संभाला . इससे पहले भी हम आखिरी ओवर में जाकर हार चुके थे तो आज इरादा जल्दी खत्म करने का था .’’

मैच के दौरान सनराइजर्स के लिए तेज गेंदबाज मार्को जानसेन ने 26 रन देकर एक , टी नटराजन ने 37 रन देकर तीन , भुवनेश्वर कुमार ने 37 रन देकर एक और उमरान मलिक ने 27 रन देकर दो विकेट लिये . उन्होंने केकेआर को आठ विकेट पर 175 रन पर रोक दिया .

जवाब में त्रिपाठी ने 37 गेंद में 71 और मार्कराम ने 36 गेंद में नाबाद 68 रन बनाकर सनराइजर्स को लगातार तीसरी जीत दिलाई . सनराइजर्स ने 13 गेंद बाकी रहते मैच जीत लिया . अब उसके नाम पांच मैचों में तीन जीत है जबकि केकेआर की छह मैचों में यह तीसरी हार थी .