बीते 6 साल में स्टीव स्मिथ ने पहली बार किया ऐसा महसूस, 12 महीने से कर रहे थे कड़ी मेहनत

स्टीव स्मिथ पिछले 1 साल से पुरानी फॉर्म हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे जिसका फल उन्हें वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में देखने को मिला।

By Press Trust of India Last Published on - November 18, 2022 1:59 PM IST

एडीलेड। स्टीव स्मिथ पिछले 1 साल से पुरानी फॉर्म हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे जिसका फल उन्हें वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में देखने को मिला। पहले वनडे में स्मिथ के बल्ले से अर्धशतकीय पारी निकली जिसके दम पर कंगारू टीम इंग्लिश टीम को मात देने में कामयाब रही।

स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा कि वह पिछले 12 महीने से अपनी तकनीक को सुधारने की कोशिश कर रहे थे और अब पिछले छह साल में बल्ले से सर्वश्रेष्ठ लय में होने का महसूस कर रहे हैं। स्मिथ ने गुरुवार को 77 गेंदों में नाबाद 80 रन की पारी खेली जिससे ऑस्ट्रेलिया ने यहां पहले वनडे में विश्व चैंपियन इंग्लैंड को छह विकेट से हराया।

Powered By 

इस पूर्व कप्तान के मुताबिक उनकी यह पारी ‘पूर्णता’ के करीब थी। स्मिथ ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘(यह) शायद सबसे अच्छा था जो मैंने लगभग छह वर्षों में महसूस किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं वास्तव में अच्छी स्थिति में था। ईमानदारी से कहूं तो मैंने पिछले छह साल में बल्लेबाजी के दौरान कभी ऐसा महसूस नहीं किया था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैच में कुछ रन बनाना अच्छा रहता है और हम हमेशा पूर्णता की तलाश में रहते हैं। मेरे लिए कल की पारी पूर्णता के करीब थी।’’

इस 33 साल के खिलाड़ी ने कहा कि वह अपनी सर्वश्रेष्ठ लय और तकनीक को फिर से हासिल करने के लिए हाथ और पैर के बीच सामंजस्य बैठाने पर पिछले एक साल से मेहनत रहे हैं। स्मिथ ने कहा, ‘‘मैं कुछ चीजों पर काम कर रहा हूं, यह लगभग छह महीने या 12 महीने की प्रक्रिया है। पिछले सत्र की शुरुआत से मैं अपने हाथों को उस स्थिति में लाने की कोशिश कर रहा था जैसा वह 2015 में था। मुझे लगता है अब मेरे पैर और हाथ के बीच सामंजस्य बैठ गया है।’’

उन्होंने उम्मीद जताई की आगामी सत्र में वह बल्ले से दमदार प्रदर्शन करेंगे। स्मिथ ने कहा, ‘‘उम्मीद है कि यह शानदार सत्र की शुरुआत है।’’