'लंबे समय तक कप्तान रहने के बाद सिर्फ एक खिलाड़ी के रूप में खेलना विराट कोहली के लिए आसान नहीं होगा'

विराट कोहली ने टी20 और टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी है जबकि बीसीसीआई ने उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया।

By India.com Staff Last Published on - January 19, 2022 8:33 PM IST

भारत के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी संजय बांगर (Sanjay Bangar) को लगता है कि टेस्ट कप्तानी छोड़ चुके विराट कोहली (Virat Kohli) को फिर से बल्लेबाज की भूमिका में ढलने में कुछ समय लगेगा। हालांकि, उन्हें उम्मीद है कि 33 साल का ये खिलाड़ी स्टैंड-इन कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को इनपुट देंगे और दोनों खिलाड़ियों के बीच एक अच्छा “तालमेल” है।

Powered By 

वनडे फॉर्मेट के कप्तान पद से हटाए जाने के बाद कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में बतौर बल्लेबाज खेल रहे हैं।

स्टार स्पोर्ट्स पर बांगर ने कहा, “लंबे समय तक कप्तान रहना और फिर एक खिलाड़ी के रूप में खेलना आसान नहीं है। एक समय पर वो प्लेइंग इलेवन से भी बाहर होगा और उसे बाउंड्री पर बैठना पड़ेगा। जब उसके पास गेंद के बीच समय होगा तो वो सोचेगा कि वो क्या बदलाव कर सकता था, ब्रेक के दौरान या मैच से पहले वो टीम से क्या कह सकता था। इसलिए ये चीजें हैं जो लंबे समय तक उसके दिमाग में रहेंगी।”

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, “लेकिन केएल राहुल जो इस समय आगे चल रहे हैं, उनका विराट के साथ बहुत अच्छा तालमेल है और मेरा मानना है कि तालमेल के कारण वो मैच के दौरान आसानी से इनपुट दे सकते हैं।”

कोहली के भविष्य पर बात करते हुए, बांगर ने राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के उदाहरण दिए। बांगड़ ने बताया कि कैसे नेतृत्व की भूमिका को छोड़ने से उनकी बल्लेबाजी पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा।

उन्होंने कहा, “विराट जिस तरह के दौर में हैं, वो चार-पांच साल क्रिकेट के अच्छे दौर में है, अगर इससे ज्यादा नहीं। भारतीय क्रिकेट का इतिहास देखिए राहुल द्रविड़ ने कप्तानी छोड़ी, सचिन तेंदुलकर ने कप्तानी छोड़ दी और वो लंबे समय तक खेलते रहे और शायद उनका प्रदर्शन भी बढ़ा।”

उन्होंने कहा, “जिस तरह से मैं देखता हूं, विराट कोहली एक लीडर के रूप में शानदार हैं और उन्होंने छह साल से ज्यादा समय तक ये काम बहुत अच्छे से किया है। अब विराट कोहली 3.0 का अनावरण करने का समय है क्योंकि वो बिना किसी जिम्मेदारी के एक विस्फोटक बल्लेबाज हो सकते हैं। इसलिए मैं उनसे कुछ बेहतरीन बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने के लिए उत्साहित हूं क्योंकि विराट कोहली ऐसे बल्लेबाज हैं जो दुनिया में आग लगाते हैं।”