समझ नहीं आ रहा कि वर्ल्ड कप फाइनल की हार उपलब्धि है या नाकामी: केन विलियम्सन

न्यूजीलैंड ने उस मैच में पहले बल्लेबाजी की और 8 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए थे

By India.com Staff Last Published on - May 21, 2020 5:04 PM IST

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन अभी तक यह नहीं समझ पाए हैं कि पिछले साल विश्व कप 2019 फाइनल में इंग्लैंड के हाथों नाटकीय ढंग से मिली हार को वह करियर की उपलब्धियों में गिने या नाकामियों में.

Powered By 

पिछले साल विश्व कप फाइनल में निर्धारित ओवरों और सुपर ओवर के बाद भी मैच टाई रहने के बाद चौकों छक्कों की गिनती के आधार पर इंग्लैंड को विजयी घोषित किया गया था.

विलियम्सन ने क्रिकबज वेबसाइट पर हर्षा भोगले के साथ बातचीत में कहा, ‘वो अच्छा समय था या बुरा इस बात को पहचानने में थोड़ा समय लगेगा. मैं अभी भी इस बात का पता लगा रहा हूं कि वो क्या था.’

उन्होंने कहा, ‘हमें फल नहीं मिला लेकिन वो मैच बहुत शानदार था, लेकिन समझने के लिए काफी मुश्किल और इससे बाहर निकलने के लिए भी क्योंकि आप उस खेल का हिस्सा थे.’

कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 241 रन बनाए थे 

न्यूजीलैंड ने उस मैच में पहले बल्लेबाजी की और 8 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की बल्लेबाजी बिखर गई लेकिन बेन स्टोक्स ने टीम को बराबरी के स्कोर पर पहुंचा दिया.

मैच सुपर ओवर में गया. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 रन बनाए और न्यूजीलैंड की टीम भी 15 रन ही बना सकी, लेकिन मैच में ज्यादा बाउंड्री मारने के कारण इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया गया.

कीवी टीम के कप्तान ने कहा, ‘हर मैच में कुछ ऐसी चीजें होती हैं जिन पर आप का नियंत्रण होता.’