ENG vs IND: ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग पर पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी ने उठाए सवाल, बताया कहां करते हैं गलती

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग स्कील पर पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी ने गंभीर सवाल उठाते हुए बड़ी बात कही है.

By Saurav Kumar Last Updated on - July 17, 2025 3:54 PM IST

Question on Rishabh Pant Wicketkeeping Skill: लंदन के एक पॉश इलाके में पेंटिंग बनाने में व्यस्त इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज जैक रसेल का मानना है कि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपने खेल से दर्शकों का मनोरंजन करते हैं लेकिन उन्हें विकेटकीपिंग की कुछ तकनीकी खामियों को दूर करने की जरूरत है.

रसेल को क्रिकेट जगत की खबरों पर नजर रखना पसंद है. अगर वह मैदान पर नहीं होते तो वह लाइव स्कोर देखते हैं. वह रोज पेंटिंग करते है, फिर भी उन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के लिए लॉर्ड्स जाने का समय निकाला.

Powered By 

सैयद किरमानी से रसेल ने ली थी प्रेरणा

खुद एक विकेटकीपर होने के नाते उनके पास जैमी स्मिथ और पंत जैसे खिलाड़ियों के लिए एक सलाह भी है. उन्होंने कहा, ‘‘कई अच्छे विकेटकीपर रहे हैं. मैं कहूंगा कि मेरे समय में एलन नॉट और बॉब टेलर मेरे दो नायक थे. ’’ रसेल ने कहा, ‘‘लेकिन मुझे सैयद किरमानी को देखना पसंद था. जब मैं छोटा था, तब मैं उन्हें बहुत देखता था. मुझे लगता था कि वह एक अच्छे विकेटकीपर हैं. ’’

मौजूदा विकेटकीपरों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘पंत की बात करूं तो आपको उन्हें खेलते हुए देखना पंसद आएगा ही. वह चाहे बल्लेबाजी कर रहे हों, या विकेटकीपिंग, आपको उन्हें देखना अच्छा लगेगा. इसलिए वह एक मनोरंजक खिलाड़ी हैं. ’’

उनके तकनीक में है खामी

उन्होंने कहा, ‘‘और यह देखकर बहुत अच्छा लग रहा है कि वह कार दुर्घटना के बाद भी क्रिकेट भी खेल रहे हैं. मुझे लगता है कि युवा खिलाड़ी जैमी स्मिथ इंग्लैंड के सर्वकालिक महानतम बल्लेबाज और विकेटकीपर बनेंगे क्योंकि उनमें बहुत हुनर है. आप उसे गिलक्रिस्ट की श्रेणी में रख सकते हैं. ’’

पंत की विकेटकीपिंग में किसी कमी के बारे में पूछने पर रसेल ने कहा, ‘‘वह गलतियां करेगा क्योंकि तकनीकी रूप से कुछ चीजें हैं जिन्हें दूर करने की जरूरत है. लेकिन वह शानदार प्रदर्शन करेगा और गलतियां भी करेगा. ज्यादातर विकेटकीपर गलतियां करते हैं. ’’

उन्होंने कहा, ‘‘इंग्लैंड में विकेट लेना काफी मुश्किल है. इसलिए वह यहां परफेक्ट नहीं होगा, लेकिन उसकी बल्लेबाजी बहुत मजबूत है. ’’ रसेल ने कहा, ‘‘ पर उसे विकेटकीपिंग में कुछ काम करने की जरूरत है, स्टंप तक खड़े होने में बस थोड़े-बहुत बदलाव करने होंगे. अगर वह मुझसे पूछेगा तो मैं उसे बता दूंगा. लेकिन ये छोटी चीजें हैं. ’’