11 चौके, 06 छक्के...फ्रेजर मैक्गर्क ने मुंबई के गेंदबाजों का धागा खोल दिया

फ्रेजर मैक्गर्क ने आईपीएल में दूसरी बार सिर्फ 15 गेंद में अर्धशतक बनाया. उन्होंने सिर्फ 27 गेंद में 84 रन की धमाकेदार पारी खेली.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - April 27, 2024 5:43 PM IST

नई दिल्ली. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स के युवा बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैक्गर्क का बल्ला एक बार फिर जमकर बोला. मैक्गर्क ने मुंबई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 27 गेंद में 84 रन कूट डाले. उन्होंने इस सीजन दूसरी बार सिर्फ 15 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. मैक्गर्क ने अपनी पारी में चौके-छक्के की बरसात कर दी.

जैक फ्रेजर मैक्गर्क ने सिर्फ 27 गेंद में 84 रन की पारी खेली और अपनी पारी में उन्होंने 11 चौके और छह छक्के लगाए. उनकी इस पारी की बदौलत दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए धमाकेदार शुरुआत की. जैक फ्रेजर मैक्गर्क ने 311.11 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. 84 रन के स्कोर पर पीयूष चावला की गेंद पर वह मोहम्मद नबी को कैच थमा बैठे.जैक फ्रेजर मैक्गर्क और अभिषेक पोरेल के बीच सिर्फ 45 गेंद में 114 रन की ओपनिंग साझेदारी हुई. फ्रेजर मैक्गर्क का इस सीजन यह तीसरा अर्धशतक है.

Powered By 

दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे तेज अर्धशतक:

15- फ्रेजर मैकगर्क बनाम एसआरएच दिल्ली 2024
15- फ्रेजर मैकगर्क बनाम एमआई दिल्ली 2024*
17- क्रिस मॉरिस बनाम जीएल दिल्ली 2016
18- ऋषभ पंत बनाम एमआई वानखेड़े 2019
18= पृथ्वी साव बनाम केकेआर अहमदाबाद 2021

टी20 क्रिकेट में दो बार 15 या उससे कम गेंदों में 50 रन बनाने वाले बल्लेबाज

आंद्रे रसेल
सुनील नरेन
जेक फ्रेजर मैकगर्क

पावरप्ले में किसी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक रन (IPL)

87- सुरेश रैना सीएसके बनाम पीके वानखेड़े 2014
84- ट्रैविस हेड SRH बनाम डीसी दिल्ली 2024
78- जेक फ्रेजर मैकगर्क डीसी बनाम एमआई दिल्ली 2024 *
74- एडम गिलक्रिस्ट डेक्कन बनाम डीसी सेंचुरियन 2009

फ्रेजर मैक्गर्क ने की चौके छक्के की बरसात

फ्रेजर मैक्गर्क ने 95 फीसदी से ज्यादा रन बाउंड्री से हासिल किए. इस सीजन दूसरी बार उन्होंने यह कारनामा किया है. हैदराबाद के खिलाफ भी उन्होंने 95 फीसदी रन बाउंड्री से हासिल किए थे.

एक IPL पारी में बाउंड्री में रनों का उच्चतम प्रतिशत (50+ रन)

96.55 सुरेश रैना (84/87) सीएसके बनाम पीके वानखेड़े 2014
96.30 काइल मेयर्स (52/54) एलएसजी बनाम पीके मोहाली 2023
95.38 आंद्रे रसेल (62/65) केकेआर बनाम आरसीबी कोलकाता 2019
95.38 जेक फ्रेजर मैकगर्क (62/65) बनाम एसआरएच दिल्ली 2024
95.23 जेक फ्रेजर मैकगर्क (80/84) बनाम एमआई दिल्ली 2024*

आईपीएल में पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन:

125/0 एसआरएच बनाम डीसी दिल्ली 2024
105/0 केकेआर बनाम आरसीबी बेंगलुरु 2017
100/2 सीएसके बनाम पीके वानखेड़े 2014
93/1 पीबीकेएस बनाम केकेआर कोलकाता 2024
92/0 डीसी बनाम एमआई दिल्ली 2024*
90/0 सीएसके बनाम एमआई वानखेड़े 2015