जेम्स एंडरसन ने आखिरी टेस्ट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले गेंदबाज
जेम्स एंडरसन इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने वाले गेंदबाजों में चौथे पायदान पर हैं. एंडरसन ने 50 हजार से ज्यादा गेंदें इंटरनेशनल क्रिकेट में फेंकी हैं.
इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन लॉर्ड्स में अपने टेस्ट करियर का आखिरी मैच खेल रहे हैं जिसमें उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 40000 गेंद फेंकने का कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. ऐस करने वाले वह दुनिया के चौथे गेंदबाज और इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बन गए हैं. यही नहीं, टेस्ट में 40 हजार गेंद फेंकने का रिकॉर्ड बनाने वाले वह दुनिया के पहले तेज गेंदबाज हैं. इससे पहले जिन 3 गेंदबाजों ने ये कारनामा किया था वो सभी स्पिनर थे. एंडरसन से पहले मुथैया मुरलीधरन, अनिल कुंबले और शेन वॉर्न ने ये बड़ा मुकाम हासिल किया था.
टेस्ट क्रिकेट में 40000 गेंदें फेंकने वाले गेंदबाज
- 44039 – मुथैया मुरलीधरन
- 40850 – अनिल कुंबले
- 40705 – शेन वॉर्न
- 40000 – जेम्स एंडरसन
एंडरसन इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने वाले गेंदबाजों में चौथे पायदान पर हैं. एंडरसन ने 50 हजार से ज्यादा गेंदें इंटरनेशनल क्रिकेट में फेंकी हैं. इस मामलें में पहले पहले स्थान पर श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन और दूसरे पायदान पर अनिल कुंबले हैं. तीसरे स्थान पर शेन वॉर्न का नंबर आता है.
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदें फेंकने वाले गेंदबाज
- 63132 – मुथैया मुरलीधरन (495 मैच/583 पारी)
- 55346 – अनिल कुंबले (403 मैच/501 पारी)
- 51347 – शेन वॉर्न (339 मैच/464 पारी)
- 50007* – जेम्स एंडरसन (401 मैच/560 पारी)
- 43661 – डेनियल विटोरी (442 मैच/498 पारी)
लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट की बात की जाए तो वेस्टइंडीज हार से सिर्फ 7 विकेट दूर है. वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में एंडरसन ने ब्रेथवेट को जल्दी आउट कर दिया. अपना 188वां और आखिरी टेस्ट खेल रहे एंडरसन की खूबसूरत इनस्विंग का ब्रेथवेट के पास कोई जवाब नहीं था. एंडरसन ने दो विकेट लिये और उनके कैरियर के कुल 703 टेस्ट विकेट हो गए हैं. वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 700 से ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के इकलौते तेज गेंदबाज हैं.
टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
- मुथैया मुरलीधरन- 800
- शेन वॉर्न- 708
- जेम्स एंडरसन- 703
- अनिल कुंबले- 619
- स्टुअर्ट ब्रॉड- 604
- ग्लेन मैक्ग्रा- 563