VIDEO: 42 साल की उम्र में जेम्स एंडरसन की दमदार वापसी, बल्लेबाज की गिल्लियां बिखेरी
जेम्स एंडरसन ने काउंटी क्रिकेट में लंकाशायर के लिए खेलते हुए डर्बीशायर के खिलाफ गेंदबाजी में अपना जलवा दिखाया.
James anderson comeback in red ball cricket: इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने रेड बॉल क्रिकेट में दमदार वापसी की है. जेम्स एंडरसन ने काउंटी क्रिकेट में लंकाशायर के लिए खेलते हुए ओल्ड ट्रैफर्ड में अपना जलवा दिखाया. 42 साल के जेम्स एंडरसन ने केलिब ज्वेल को एक बेहतरीन गेंद पर बोल्ड कर पवेलियन भेजा.
पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद जेम्स एंडरसन ने काउंटी क्रिकेट से क्रिकेट के मैदान पर वापसी की. अपने वापसी मैच में जेम्स एंडरसन ने नई बॉल से जलवा दिखाया और डर्बीशायर के बल्लेबाज केलिब ज्वेल की गिल्लियां बिखेर दी.
बल्लेबाज की गिल्लियां बिखेरी
जेम्स एंडरसन ने लंकाशायर की ओर से खेलते हुए डर्बीशायर को 458 रनों के लक्ष्य का पीछा करने की शुरुआत में ही झटका दिया. उन्होंने बल्लेबाज केलिब ज्वेल को एक बेहतरीन गेंद पर बोल्ड कर पवेलियन भेजा. बाएं हाथ के बल्लेबाज ज्वेल ने गेंद को डिफेंड करने की कोशिश की, लेकिन लाइन पढ़ने में चूक गए और गेंद सीधे ऑफ-स्टंप में जा घुसी. जेम्स एंडरसन की गेंद ने क्रिकेट फैंस को उनके पुराने दिन की याद दिला दी.
पिछले साल जेम्स एंडरसन ने लिया था संन्यास
जेम्स एंडरसन ने पिछले साल जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया था. एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं. उनके नाम टेस्ट में 704 विकेट है.