×

VIDEO: संन्यास से पहले जेम्स एंडरसन ने बरपाया कहर, सात बल्लेबाजों को बनाया शिकार

जेम्स एंडरसन ने नॉटिंघमशायर की बल्लेबाजी को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया. उन्होंने 16 ओवर के स्पेल में तीन मेडन के साथ 35 रन देकर सात विकेट लिए.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jul 02, 2024, 07:59 PM (IST)
Edited: Jul 02, 2024, 07:59 PM (IST)

साउथपोर्ट. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे. उन्होंने कुछ दिन पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. 10 जुलाई से शुरू होने वाले लॉर्ड्स टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक एंडरसन संन्यास के बाद इंग्लिश टीम के साथ मेंटर के रूप में जुड़ेंगे. हालांकि इस बीच काउंटी क्रिकेट में जेम्स एंडरसन ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी से सभी को हैरान कर दिया है.

काउंटी क्रिकेट में लंकाशायर की तरफ से खेलते हुए जेम्स एंडरसन ने कहर बरपा दिया. उन्होंने 16 ओवर के स्पेल में तीन मेडन के साथ 35 रन देकर सात बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. उन्होंने नॉटिंघमशायर की बल्लेबाजी को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया. लंकाशायर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी 353/9 के स्कोर पर घोषित कर दी. कप्तान कीटॉन जेनिंग्स ने नाबाद 187 रन की पारी खेली. जेम्स एंडरसन की घातक गेंदबाजी के आगे नॉटिंघमशायर की टीम 126 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. लंकाशायर की टीम को पहली पारी में 223 रन पर ढेर हो गई.

जेम्स एंडरसन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज

जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने इंग्लैंड के लिए 187 टेस्ट मैच खेले हैं और उनके नाम 700 विकेट है. वनडे में उन्होंने 269 विकेट और टी-20 इंटरनेशनल में 18 विकेट चटकाए है.