दिल की गंभीर बीमारी के कारण जेम्स टेलर ने लिया क्रिकेट से संन्यास

टेलर ने अपने पहले सात टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका के लिए खेले थे। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 27 एकदिवसीय मैच भी खेले

By Indo-Asian News Service Last Published on - April 13, 2016 6:13 PM IST
जेम्स टेलर © Getty Images
जेम्स टेलर © Getty Images

इंग्लैंड के बल्लेबाज जेम्स टेलर को दिल की गंभीर बीमारी के कारण मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के लिए बाध्य होना पड़ा। काउंटी क्रिकेट में नॉटिंघमशायर के लिए खेलने वाले टेलर ने पिछले सप्ताह स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण कैंब्रिज के खिलाफ होने वाले मैच से नाम वापस ले लिया था। तब यह समझा गया था कि उन्हें वायरल है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि विशेष तौर पर कराए गए स्कैन से पता चला है कि टेलर दिल की गंभीर बीमारी एआरवीसी (अरहाइथमोजेनिक राइट वेंटीकुलर अरहाइथमिया) से पीड़ित हैं। ये भी पढ़ें: टी20 विश्व कप में भारत से मिली हार को भुलाना बेहद कठिन: महमुदुल्ला

टेलर ने अपने पहले सात टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका के लिए खेले थे। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 27 एकदिवसीय मैच भी खेले हैं। वह पिछली मई में आयरलैंड दौरे पर गई इंग्लैंड टीम के कप्तान थे। इंग्लैंड टीम के निदेशक एंड्रयू स्ट्रॉस ने कहा, “जेम्स का करियर अचानक से इस तरह से इतना छोटा रह जाएगा, यह सुनना काफी दुखद है।”

Powered By 

उन्होंने कहा, “अपने पूरे करियर में वह अपनी क्षमता के पूर्ण इस्तेमाल करने की प्रतिबद्धता से सभी को प्रभावित करते रहे। यह काफी दुखद है कि एक मेहनती खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।”

उन्होंने कहा, “ईसीबी नॉटिंघमशायर के साथ मिलकर इस बुरे दौर में जेम्स के लिए जो बन पड़ेगा, करेगा।”  आपको बता दें कि टी20 विश्व कप 2016 में इस बार इंग्लैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। जहां उसका मुकाबला वेस्टइंडीज से था। वेस्टइंडीज टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2016 का टी20 विश्व कप अपने नाम किया।