VIDEO: पाकिस्तान ने फिर कराई खुद की बेइज्जती, PSL में शतक ठोकन वाले बैटर को ये क्या दे दिया

पाकिस्तान सुपर लीग का एक बार फिर से मजाक उड़ा है. लीग का मजाक उड़ने की वजह शतकवीर जेम्स विंस को प्राइज देने के नाम पर उनके साथ मजाक करना रहा.

By Saurav Kumar Last Updated on - April 13, 2025 9:58 PM IST

Hair Dryer for James Vince: आईपीएल के बीच पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी पाकिस्तान सुपर लीग खेली जा रही है. शनिवार को इस लीग में कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में कराची किंग्स की ओर से बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए जेम्स विंस ने शानदार शतक ठोका था.

जेम्स विंस को उनके शानदार शतक और कराची किंग्स की जीत के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया. प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड तक तो सबकुछ ठीक था लेकिन मैच के बाद विंस को उनकी फ्रेंजाइजी की ओर से भी एक गिफ्ट दिया गया. जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है और पाकिस्तान का काफी मजाब उड़ रहा है.

Powered By 

जेम्स विंस को मिला हेयर ड्रायर

जेम्स विंस को उनके दमदार शतक के बाद टीम के ड्रेसिंग रूम में उनकी फ्रेंचाइजी द्वारा रिलायबल प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. इस अवार्ड के रूप में विंस को एक हेयर ड्रायर थमा दिया गया. हेयर ड्रायर देख सोशल मीडिया पर हर कोई हैरान है. लोग सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का जमकर मजाक बना रहे हैं. कुछ लोगों ने तो यह तक कह दिया कि यही गिफ्ट देना था तो यह तो हम भी दे देते. पाकिस्तान ने गिफ्ट के नाम पर विंस को भी चौंका दिया. यह अवार्ड देख सोशल मीडिया पर फैंस जहां चौंक गए तो दूसरी ओर ड्रेसिंग रूम में कराची किंग्स के टीम के खिलाड़ी जेम्स के लिए जमकर तालियां बचाते हुए नजर आए.

विंस ने बल्ले से मचाया था तूफान

जेम्स विन्स ने मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ 14 चौके और 4 छक्कों की मदद से 43 गेंदों पर 101 रनों की तूफानी शतकीय पारी खेली. कराची किंग्स की टीम ने जेम्स के तूफानी शतक के दम पर ही मुल्तान सुल्तांस को 4 विकेट से मात दी. अब करारी किंग्स का खेमा यही चाहेगा कि विंस का फॉर्म इसी तरह से बना रहे और वह आने वाले मुकाबले में भी बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन करते रहे.