निर्णायक वनडे के लिए इंग्लैंड ने इस खिलाड़ी को टीम में किया शामिल
इंग्लैंड ने ऑलराउंडर सैम कर्रन को इंडिया ए के खिलाफ इंग्लैंड लॉयन्स टीम की ओर से खेलने के लिए किया रिलीज।
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे मैच के लिए अपनी टीम में फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज जेम्स विंस को शामिल किया है। भारत और इंग्लैंड के बीच निर्णायक वनडे मैच मंगलवार को हेडिंग्ले में खेला जाएगा।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/azhar-ali-wants-to-represent-pakistan-in-2019-world-cup-726619″][/link-to-post]
विंस ने अक्तूबर, 2016 से वनडे मैच नहीं खेला है। उन्हें डेविड मालान की जगह इंग्लिश टीम में शामिल किया गया है। मालान को इंडिया ए के खिलाफ सोमवार से शुरू होने वाले चार दिवसीय मुकाबले के लिए नेशनल टीम से रिलीज कर दिया गया है।
ऑलराउंडर सैम कर्रन को भी लॉयन्स टीम की ओर से खेलने के लिए नेशनल टीम से रिलीज कर दिया गया है। काउंटी में खेल रहे विंस इस समय शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने रॉयल लंदन वनडे कप के सेमीफाइनल में यॉर्कशॉयर के खिलाफ 171 रन की बेहतरीन पारी खेली थी।
विंस ने वनडे टूर्नामेंट में नौ मैचों में 58 की औसत से रन बनाए जबकि चैंपियनशिप में 48 के औसत से रन जुटाए।
इंग्लैंड की टीम में बुलाए जाने के बावजूद विंस के मंगलवार को खेले जाने वाले तीसरे वनडे के लिए अंतिम एकादश में शामिल किए जाने की उम्मीद बहुत कम है। विंस के बुलावे के बाद अब ये तय हो गया है कि चयनकर्ताओं की नजर अब भी उनपर है। विंस ने अब तक 5 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 26.00 की औसत से 104 रन बनाए हैं।
तीन मैचों की वनडे सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। सीरीज का पहला वनडे भारत ने 8 विकेट से अपने नाम किया था जबकि दूसरा वनडे इंग्लैंड ने 86 रन से जीतकर सीरीज में जबरदस्त वापसी की।
इंग्लैंड टीम :
ईयोन मॉर्गन ( कप्तान), जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो , जोस बटलर , मोइन अली , जो रूट , जैक बाल , लियाम प्लंकेट , बेन स्टोक्स , आदिल राशिद , डेविड विली , मार्क वुड , जेम्स विंंस।