जम्मू-कश्मीर में गोलाबारी के दौरान उभरते हुए क्रिकेटर नईम भट की मौत

नईम के दोस्तों का दावा है कि वह तीन साल पहले अंडर-19 के राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट शिविर में भाग ले चुका था

By Cricket Country Staff Last Updated on - April 13, 2016 3:48 PM IST
Nayeem Bhat’s dream was to play for India, Photo Courtesy: (Facebook photo by Mehraj Dar)
नईम भट Photo Courtesy: (Facebook photo by Mehraj Dar)

श्रीनगर से करीब 85 किलोमीटर दूर हंदवारा शहर में प्रदर्शन कर रही पथराव करने वाली भीड़ को तितर-बितर करने लिए सेना द्वारा की गयी गोलीबारी में मंगलवार को दो युवकों की मौत हो गयी जिसमें एक उभरता हुआ क्रिकेटर भी था। क्रिकेटर का नाम नईम कादिर भट था। भीड़ सेना के एक जवान द्वारा एक छात्रा से कथित छेड़छाड़ के बाद प्रदर्शन कर रही थी। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि युवकों की हत्या में शामिल जवानों को कठोर सजा दी जाएगी। इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं जिनका राज्य सरकार के शांति लाने के प्रयासों पर नकारात्मक असर पड़ता है। ये भी पढ़ें: सहवाग ने ली शोएब अख्तर की चुटकी

सरकारी डिग्री कॉलेज हंदवारा का छात्र नईम कादिर भट की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। नईम का बड़ा भाई जम्मू-कश्मीर पुलिस में कार्यरत है। नईम के दोस्तों का दावा है कि वह तीन साल पहले अंडर-19 के राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट शिविर में भाग ले चुका था। ये भी पढ़ें: नरेन और मेरे बीच अच्छी प्रतिस्पर्धा होती है: ब्रैड हॉग

Powered By 

नईम की मौत के बाद सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरें डाली जा रहीं हैं जिनमें से एक तस्वीर में उसे जम्मू कश्मीर के हरफनमौला खिलाड़ी परवेज रसूल के साथ नेट अभ्यास करते हुए देखा जा सकता है। अधिकारी के अनुसार हंदवारा की घटना का असर श्रीनगर में भी दिखाई दिया। पुलवामा में भी प्रदर्शन और ज्यादा भड़क गया है।

सेना ने जांच का आदेश दे दिया है वहीं जम्मू कश्मीर पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। दोनों युवकों की मौत के बाद शहर में हर ओर प्रदर्शन शुरू हो गये हैं।