×

गिल या बुमराह... इशांत शर्मा ने बताया, टेस्ट कप्तान के लिए कौन है पहली पसंद ?

इशांत शर्मा ने कहा, वह विराट कोहली के संन्यास से फैसले से हैरान थे, क्योंकि वह कम से कम दो तीन साल और खेल सकते थे, वह 40 साल तक खेल सकते थे.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: May 18, 2025, 07:22 AM (IST)
Edited: May 18, 2025, 07:22 AM (IST)

Ishant Sharma on India Captaincy: रोहित शर्मा के संन्यास के बाद भारत का अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा, इसे लेकर बहस जारी है. तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने भी चल रही इस बहस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का कहना है कि इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम की अगुआई जसप्रीत बुमराह करें और शुभमन गिल को यह पद तभी दिया जा सकता है जब यह तेज गेंदबाज पांच मैच की पूरी टेस्ट सीरीज के लिए फिट नहीं हो.

भारतीय टीम के इंग्लैंड रवाना होने से कुछ सप्ताह पहले रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कप्तानी की बहस तेज हो गई है. यह सीरीज 20 जून से चार अगस्त तक चलेगी.

अगर बुमराह फिट हैं तो वह पहली पसंद: इशांत

इशांत ने शनिवार को स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम पर पीटीआई के एक सवाल के जवाब में कहा, अगर बुमराह फिट हैं तो मैं कहूंगा कि बुमराह, वह पहली पसंद हैं। उनके पास इतना अनुभव है, लेकिन अगर वह सभी पांच टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे तो जाहिर तौर पर शुभमन गिल.

इकतीस वर्षीय बुमराह इससे पहले 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ ‘रिशेड्यूल’ किए गए पांचवें टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया में 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले और पांचवें टेस्ट में भारत की कप्तानी कर चुके हैं। हालांकि उनकी फिटनेस को लेकर चिंता बनी हुई है. उन्होंने ने दो साल पहले पीठ की सर्जरी करवाई थी. जनवरी में सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन मैदान छोड़ने के बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहे जिसमें भारत का विजयी चैंपियंस ट्रॉफी अभियान भी शामिल है. वहीं पच्चीस वर्षीय गिल ने आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के कप्तान के रूप में प्रभावित किया है जिससे टीम इस साल तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है.

कोहली 40 साल की उम्र तक खेल सकते थे: इशांत

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए इशांत ने कहा कि वह इस फैसले से हैरान हैं खासकर उनकी की शानदार फिटनेस देखते हुए. इशांत ने कहा, वह परिपक्व हैं. उन्हें पता है कि वह क्या कर रहे हैं, उनके संन्यास लेने के बाद मैंने उनसे बात नहीं की, लेकिन हर कोई जानता है कि जब तक आप खेल रहे हैं, तब तक जितना संभव हो उतना सामान्य रहना महत्वपूर्ण है, इसलिए विराट के साथ मेरी दोस्ती है, हमने कभी भी किसी चीज को थोपने की कोशिश नहीं की है.

उन्होंने कहा, हम इंसान हैं और हम अच्छे दोस्त हैं, वह जानते हैं कि उन्हें जीवन में क्या चाहिए और उन्होंने किसी से बात की होगी, इसलिए उन्होंने इतना बड़ा फैसला लिया, हां, मैं हैरान था, क्योंकि वह कम से कम दो तीन साल और खेल सकते थे, वह 40 साल तक खेल सकते थे.

TRENDING NOW

इनपुट- भाषा