This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
टीम इंडिया को लगा झटका, बुमराह को लगी चोट, स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया
Jasprit Bumrah Injured in Sydney Test: सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम को दूसरे दिन बड़ा झटका लगा है. चोट की वजह से जसप्रीत बुमराह मैदान से बाहर चले गए हैं. बुमराह को चोट लगी है और उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया है. बुमराह लंच के बाद सिर्फ एक ओवर डाल सके और...
Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jan 04, 2025, 08:59 AM (IST)
Edited: Jan 04, 2025, 10:00 AM (IST)

Jasprit Bumrah Injured in Sydney Test: सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम को दूसरे दिन बड़ा झटका लगा है. चोट की वजह से जसप्रीत बुमराह मैदान से बाहर चले गए हैं. बुमराह को चोट लगी है और उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
बुमराह लंच के बाद सिर्फ एक ओवर डाल सके और उसके बाद उन्हें ड्रेसिंग रूम में जाते देखा गया, बाद में बुमराह सहयोगी स्टाफ के साथ कार में बैठते नजर आए.
India hit by Jasprit Bumrah’s injury on Day 2 of fifth Test against Australia.
— Fawad Khan (@fawad_alikhan) January 4, 2025
Jasprit Bumrah has just left the ground to the hospital with some support staff members.#INDvsAUS #Bumrah #AUSvIND
pic.twitter.com/A0mHLSM60Y
कोहली संभाल रहे कप्तानी
जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में विराट कोहली सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद पहली बार विराट कोहली कप्तान की भूमिका में नजर आ रहे हैं.
लाबुशेन का किया शिकार
खेल के पहले दिन उस्मान ख्वाजा का विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह ने खेल के दूसरे दिन लाबुशेन का विकेट लेकर शानदार शुरूआत की. इस सीरीज में उनका यह 32वां विकेट है. इसके साथ ही बुमराह ने भारत ऑस्ट्रेलिया मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में हरभजन सिंह (32) की बराबरी कर ली है.
TRENDING NOW
भारत को पहली पारी में चार रन की मिली बढ़त
जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के तीन-तीन विकेट की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 181 रन के स्कोर पर समेट दिया. भारत को पहली पारी में चार रन की लीड मिली है. भारत ने खेल के पहले दिन पहली पारी में 185 रन बनाए थे.