टीम इंडिया को लगा झटका, बुमराह को लगी चोट, स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया

Jasprit Bumrah Injured in Sydney Test: सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम को दूसरे दिन बड़ा झटका लगा है. चोट की वजह से जसप्रीत बुमराह मैदान से बाहर चले गए हैं. बुमराह को चोट लगी है और उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया है. बुमराह लंच के बाद सिर्फ एक ओवर डाल सके और…

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - January 4, 2025 10:00 AM IST

Jasprit Bumrah Injured in Sydney Test: सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम को दूसरे दिन बड़ा झटका लगा है. चोट की वजह से जसप्रीत बुमराह मैदान से बाहर चले गए हैं. बुमराह को चोट लगी है और उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

बुमराह लंच के बाद सिर्फ एक ओवर डाल सके और उसके बाद उन्हें ड्रेसिंग रूम में जाते देखा गया, बाद में बुमराह सहयोगी स्टाफ के साथ कार में बैठते नजर आए.

Powered By 

कोहली संभाल रहे कप्तानी

जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में विराट कोहली सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद पहली बार विराट कोहली कप्तान की भूमिका में नजर आ रहे हैं.

लाबुशेन का किया शिकार

खेल के पहले दिन उस्मान ख्वाजा का विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह ने खेल के दूसरे दिन लाबुशेन का विकेट लेकर शानदार शुरूआत की. इस सीरीज में उनका यह 32वां विकेट है. इसके साथ ही बुमराह ने भारत ऑस्ट्रेलिया मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में हरभजन सिंह (32) की बराबरी कर ली है.

भारत को पहली पारी में चार रन की मिली बढ़त

जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के तीन-तीन विकेट की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 181 रन के स्कोर पर समेट दिया. भारत को पहली पारी में चार रन की लीड मिली है. भारत ने खेल के पहले दिन पहली पारी में 185 रन बनाए थे.