×

बुमराह में एंडरसन और ब्रॉड की बराबरी करने की है क्षमता : कर्टनी वॉल्श

टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेटों का आंकड़ा छूने वाले वॉल्श वर्ल्ड के पहले गेंदबाज हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Sep 02, 2020, 09:20 AM (IST)
Edited: Sep 02, 2020, 09:20 AM (IST)

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने हाल के वर्षों में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है। डेथ ओवरों के ‘स्पेशलिस्ट’ बुमराह की गेंदबाजी में वो वैरिएशन है जिसपर अच्छे से अच्छे बल्लेबाज गच्चा खा जाते हैं। हालांकि उनकी फिटनेस चिंता का विषय जरूर है जिसकी वजह से वह टीम से अंदर बाहर होते रहते हैं। साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड दौरे पर खराब फिटनेस का असर बुमराह की गेंदबाजी पर साफ देखने को मिला।

IPL 2020 से पहले यूएई में राजस्‍थान रॉयल्‍स के साथ जुड़े फील्डिंग कोच दिशांत याज्ञनिक

शुरुआत में बुमराह को टी20 का स्पेशलिस्ट माना जाता था लेकिन धीरे धीरे उन्होंने अपनी पहचान टेस्ट और वनडे में भी बना ली है। बुमराह के सटीक यॉर्कर का जवाब आज भी वर्ल्ड के बल्लेबाज ढूढने में लगे हैं।

‘बुमराह एक कुशल गेंदबाज हैं’

वेस्टइंडीज के दिग्गज कर्टनी वॉल्श (Courtney Walsh) को लगता है कि बुमराह लंबे समय तक खेल सकते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक वॉल्श ने कहा, ‘ बुमराह एक कुशल गेंदबाज हैं और वह जेम्स एंडरसन (James Anderson) और स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) की तरह लंबे समय तक प्रदर्शन कर सकते हैं। उनमें एंडरसन और ब्रॉड के पास पहुंचने की क्षमता है। वह एक कुशल गेंदबाज हैं। उनका रनअप फनी है जिसे लोग बदलना चाहते हैं। लेकिन यह रनअप उसके लिए अच्छा है।’

IPL को करोना मुक्‍त रखने के लिए BCCI करेगा धनवर्षा, 20 हजार टेस्‍ट पर खर्च होंगे इतने करोड़

टेस्ट में सबसे पहले 500 विकेट लेने वाले वॉल्श वर्ल्ड के पहले गेंदबाज हैं

टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेटों का आंकड़ा छूने वाले वॉल्श वर्ल्ड के पहले गेंदबाज हैं। ब्रॉड ने इस सीजन वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने 500 विकेट पूरे किए थे वहीं जेम्स एंडरसन ने हाल में पाकिस्तान के खिलाफ 600 टेस्ट विकेटों का जादुई आंकड़े को छूआ था। ब्रॉड और एंडरसन मौजूदा समय में अपनी फिटनेस को बरकरार रखते हुए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

TRENDING NOW

26 वर्षीय बुमराह ने 14 टेस्ट मैचों में कुल 68 विकेट अपने नाम किए हैं वहीं 64 वनडे इंटरनेशनल मैचों में बुमराह के नाम 104 विकेट दर्ज है। 50 टी20 इंटरनेशनल मैचों में बुमराह ने अब तक 59 विकेट लिए हैं।