जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंंधाना बने साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर, निकोलस पूरन को मिला खास सम्मान

स्मृति मंधाना दो बार यह सम्मान पाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर भी बनी, वह 2018 में भी इस सम्मान के लिये चुनी जा चुकी हैं.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - April 22, 2025 6:28 PM IST

Wisden leading Cricketer: भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मंगलवार को विजडन क्रिकेट अलमैनेक के 2025 संस्करण में विश्व का अग्रणी पुरूष क्रिकेटर चुना गया जबकि महिला वर्ग में स्मृति मंधाना को यह सम्मान मिला. दोनों भारतीय खिलाड़ियों को पिछले साल बेहतरीन प्रदर्शन के कारण यह सम्मान दिया गया है.

31 साल के बुमराह ने 2024 सत्र में 14.92 की औसत से 71 टेस्ट विकेट लिए जो एक वर्ष में इस औसत से किसी गेंदबाज द्वारा लिये गए सर्वाधिक विकेट हैं, वह 20 से कम की औसत से 200 विकेट लेने वाले पहले टेस्ट गेंदबाज हैं.

Powered By 

टी-20 वर्ल्ड कप और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह का दिखा जलवा

ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह ने 13.06 की औसत से 32 विकेट लिए. टी20 विश्व कप में उन्होंने 4 . 17 की इकॉनॉमी से 15 विकेट लिए और 2013 के बाद आईसीसी टूर्नामेंट में भारत की पहली खिताबी जीत में ‘प्लेयर आफ द टूर्नामेंट’ रहे.

मंधाना को दूसरी बार मिला यह सम्मान

महिला वर्ग में सीनियर बल्लेबाज स्मृति मंधाना को यह सम्मान मिला. 28 साल की मंधाना ने 2024 में 1659 रन बनाए जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी महिला क्रिकेटर द्वारा एक कैलेंडर वर्ष में रिकॉर्ड है, इसमें चार वनडे शतक शामिल थे जो भी एक रिकॉर्ड है. मंधाना दो बार यह सम्मान पाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर भी बनी, वह 2018 में भी इस सम्मान के लिये चुनी जा चुकी हैं.

वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन को वर्ष का अग्रणी टी20 क्रिकेटर चुना गया. विजडन ने पांच क्रिकेटरों को साल 2024 का बेस्ट क्रिकेटर चुना है, इसमें गस एटकिंसन, लियाम डॉसन, सोफी एक्लेस्टन, जेमी स्मिथ और डैन वॉरॉल शामिल हैं.

इनपुट- भाषा