IPL 2024 : दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले नेट्स में बल्लेबाजी करते नजर आए जसप्रीत बुमराह
दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले जसप्रीत बुमराह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो बल्लेबाजी करने की प्रैक्टिस कर रहे है. वीडियो खूब हो रहा है तेजी से वायरल.
दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल सीजन 2024 का 43 वां मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन दोनों टीमें दूसरी बार एक दूसरे के आमने – सामने नजर आने वाली है. पहले मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने घरेलु मैदान पर दिल्ली को हरा दिया था. अब दिल्ली के पास हिसाब बराबर करने का बहुत अच्छा मौका है.
दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले जसप्रीत बुमराह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो बल्लेबाजी करने की प्रैक्टिस कर रहे है. बुमराह का ये वीडियो खुद सोशल मीडिया पर मुंबई इंडियंस की टीम ने साझा किया है. मुंबई की टीम इस सीजन काफी मुश्किल में नजर आ रही है.
बुमराह ने की बल्लेबाजी की प्रैक्टिस
जसप्रीत बुमराह अपनी गेंदबाजी से काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे है लेकिन अब उन्होंने दिल्ली के खिलाफ मुकाबले से पहले बल्लेबाजी को लेकर भी अपनी कमर कस ली है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले बुमराह नेट्स में बड़े – बड़े शॉट खेलते हुए नजर आए. बुमराह के नेट्स में बल्लेबाजी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर मुंबई इंडियंस की टीम ने साझा किया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया की अब बैंटिग तेरा जस्सी भाई करेगा . मुंबई इंडियंस की टीम के तरफ से उनकी बल्लेबाजी उतनी मजबूत नजर नही आई है. तो वही गेंदबाजी की बात करे तो जसप्रीत बुमराह को छोड़ कर कोई भी गेंदबाजी लय में नजर नहीं आया है.
कैसा रहा है सीजन
मुंबई इंडियंस की टीम के लिए ये सीजन काफी मुश्किलों से भरा है. मुंबई की टीम ने इस सीजन 8 मैचों में केवल 3 में ही जीत दर्ज करने में कामयाब रही है. वही मुंबई को 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई को अगर प्लेऑफ में जगह बनानी है तो उसे 6 मैचों में कम से कम 5 मैचों में जीत हासिल करनी पड़ेगी. इस समय तक मुंबई की टीम अंकतालिका में 8 वें नंबर पर मौजूद है. दिल्ली के खिलाफ मुकाबला जीत के वो 6 छठे पायदान पर पहुंच सकती है. वही अगर इस मैच में दिल्ली जीत दर्ज करने में कामयाब रही तो वो अंकतालिका के 5 वें पायदान पर पहुंच जाएंगी.