×

बीसीसीआई सचिव बनने के बाद जय शाह की पहली अग्नि परीक्षा, आईसीसी...

बीसीसीआई की रविवार को हुई बैठक में जय शाह को अहम जिम्‍मेदारी दी गई.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Dec 01, 2019, 05:39 PM (IST)
Edited: Dec 01, 2019, 05:39 PM (IST)

देश के गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह को क्रिकेट जगत में एंट्री मिलने के साथ ही एक बड़ा मौका मिला है. जय शाह आगामी आईसीसी की मीटिंग में भारत का प्रतिनिधित्‍व करेंगे. बीसीसीआई की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है.

पढ़ें:- Video: तिहरा शतक जड़ने के बाद डेविड वार्नर ने फैन को तोहफे में दिया हेलमेट

बीसीसीआई की रविवार को सालान बैठक हुई. इस बैठक का नेतृत्‍व बीसीसीआई के नए अध्‍यक्ष सौरव गांगुली ने किया. गांगुली 23 अक्‍टूबर को बीसीसीआई के अध्‍यक्ष बने थे. उनकी टीम में ही जय शाह ने बतौर सचिव कार्यभार संभाला था. इस मीटिंग में जय शाह को आईसीसी बैठक के लिये बोर्ड का प्रतिनिधित्व करने के लिये चुना गया.

बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने न्‍यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘‘जब भी बैठक होगी, जय इसमें बोर्ड का प्रतिनिधित्व करेंगे.’’

पढ़ें:- वार्नर बोले- ज्‍यादा फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट खेले बिना ही सहवाग ने मेरे लिए भविष्‍यवाणी की थी कि मैं…

TRENDING NOW

आईसीसी सीईसी की अगली बैठक की तारीख और स्थल अभी तय नहीं हुआ है. बता दें कि आईसीसी की पिछले बैठक में राहुल जौहरी ने भारत का प्रतिनिधित्‍व किया था. CoA की अध्‍यक्षता वाली समिति ने उन्‍हें आईसीसी की बैठक में भाग लेने के लिए भेजा था.