सौराष्ट्र को रणजी चैंपियन बनाने का मिला गेंदबाज को इनाम, 10 साल बाद वनडे टीम में हुई वापसी

जयदेव उनादकट ने अपना आखिरी वनडे मैच जुलाई 2013 में कोच्चि में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

By Cricket Country Staff Last Published on - February 19, 2023 6:39 PM IST

बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। वनडे सीरीज का आगाज मुंबई में 17 मार्च से होगा। पहले वनडे में रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे। उनकी जगह हार्दिक पांड्या सीरीज के पहले वनडे में कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे। इस वनडे टीम में अक्षर पटेल, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है। सबसे ज्यादा हैरान करने वाला नाम जयदेव उनादकट का है जिन्होंने लगभग 10 साल बाद वनडे टीम में वापसी की है। उनादकट ने अपना आखिरी वनडे मैच जुलाई 2013 में कोच्चि में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। इस मैच के बाद उनादकट को टीम से बाहर कर दिया गया था।

जयदेव उनादकट की कप्तानी में रविवार यानी 19 फरवरी को सौराष्ट्र की टीम बंगाल को हराकर दूसरी बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीतने में सफल रही। इस शानदार जीत का इनाम उनादकट को वनडे टीम में वापसी के रुप में मिला है। उनादकट पिछले कुछ सालों से घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। 31 साल के उनादकट सौराष्ट्र की टीम को रणजी चैंपियन बनाने से पहले विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब भी दिला चुके हैं। विजय हजारे में उनादकट ने 10 मैचों में 19 विकेट झटके थे।

Powered By 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, के एल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।

 

वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे- 17 मार्च, मुंबई (2 PM)
दूसरा वनडे- 19 मार्च, विशाखापट्टनम (2 PM)
तीसरा वनडे- 22 मार्च, चेन्नई (2 PM)