WPL 2024: जेमिमा रोड्रिग्स और मैग लैनिंग की तूफानी पारी, दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को हराया

DCW VS MIW: दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 193 रन का लक्ष्य रखा था, मुंबई इंडियंस की टीम 163 रन ही बना सकी

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - March 6, 2024 8:45 AM IST

नई दिल्ली. जेमिमा रोड्रिग्स और मैग लेनिंग की तूफानी पारी के बाद जोस जोनासेन की सधी हुई गेंदबाजी से दिल्ली कैपिटल्स ने वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 में चौथी जीत दर्ज की है. मंगलवार को खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 29 रन से हरा दिया. दिल्ली की इस जीत से आठ अंक हो गए हैं और वह प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है.

दिल्ली कैपिटल्स ने अपने घर में पहले मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 193 रन का लक्ष्य रखा था, मुंबई इंडियंस की टीम 163 रन ही बना सकीं. मुंबई इंडियंस की इस सीजन में यह दूसरी हार है. दिल्ली की टीम ने इस जीत के साथ वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 के ओपनिंग मैच में मुंबई से मिली हार का बदला भी ले लिया है. जेमिमा रोड्रिग्स को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

Powered By 

लैनिंग और जेमिमा ने जड़ा अर्धशतक

कप्तान मेग लैनिंग और जेमिमा रोड्रिग्स के तूफानी अर्धशतकों की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ चार विकेट पर 192 रन बनाए. लैनिंग ने छह चौके और दो छक्के की मदद से 38 गेंद में 53 रन की पारी खेली, लैनिंग का इस सीजन में यह तीसरा अर्धशतक है. वहीं जेमिमा ने इसके बाद 33 गेंदों में आठ चौके और तीन छक्के लगाकर नाबाद 69 रन बनाए. शेफाली वर्मा (28) और ऐलिस कैप्सी (19) ने भी तेजी से रन बनाए.

मुंबई इंडियन्स के लिए पूजा वस्त्राकर ने चार ओवर में 20 रन देकर एक विकेट लिया. साइका इशाक, शबनीम इस्माइल और हेले मैथ्यूज को एक-एक सफलता मिली. शबनीम इस्माइल महंगी साबित हुईं.

163 रन ही बना सकीं मुंबई की टीम

193 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 163 रन ही बना सकीं. अमनजोत कौर टॉप स्कोरर रहीं, जिन्होंने 27 गेंद में 42 रन बनाए. हीली मैथ्यूज ने 17 गेंद में 29 रन और संजना ने 14 गेंद में नाबाद 24 रन की पारी खेली. यास्तिका भाटिया (06), नेट सीवर ब्रंट (05) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (06) दहाई का आंकड़ा नहीं छू सकीं. अमेलिया केर और पूजा वस्त्राकर ने 17-17 रन का योगदान दिया.

दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक बार फिर जेस जोनासेन ने कमाल की गेंदबाजी की. जोनासेन ने चार ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट लिए. मारिजन कप्प को दो सफलता मिली.