झूलन गोस्वामी ने बनाया शानदार रिकॉर्ड; 200 वनडे मैच पूरे करने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी बनीं
2005 में विश्व कप टूर्नामेंट में डेब्यू करने के बाद झूलन गोस्वामी अपने पांचवें महिला विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं
अनुभवी भारत की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) के बाद महिला क्रिकेट में 200 वनडे प्रदर्शन करने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को आईसीसी विश्व कप 2022 के 18वें लीग मैच के साथ गोस्वामी अपने वनडे करियर का 200वां मैच खेलने उतरी. 39 साल की झूलन इससे पहले महिला वनडे में 250 विकेट लेने वाली पहली खिलाड़ी बनी थीं.
दूसरी ओर, मिताली अपना 230वां वनडे मैच खेल रही हैं. इंग्लैंड की पूर्व कप्तान शार्लोट एडवर्ड्स ने इससे पहले मिताली और झूलन को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया था. मौजूदा खिलाड़ियों में दक्षिण अफ्रीका की मिग्नॉन डु प्रीज़ इस जोड़ी के सबसे करीब हैं, जिन्होंने 150 मैच खेले हैं.
झूलन अपने पांचवें महिला विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं, जिन्होंने 2005 में टूर्नामेंट में डेब्यू किया था.
भारत द्वारा निर्धारित 318 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज के साथ पारी के 36वें ओवर में अनीसा मोहम्मद को आउट करके गोस्वामी महिला विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई.
इस विकेट के साथ गोस्वामी गेंदबाज फुलस्टन (39 विकेट), इंग्लैंड की कैरोल होजेस (37 विकेट) और क्लेयर टेलर (36) और कैथरीन फिट्ज़पैट्रिक (33) से आगे निकल गई हैं.