इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में झूलन गोस्वामी ने गेंदबाजी से किया प्रभावित, 42 डॉट गेंद फेंकी
झूलन गोस्वामी की गेंद पर एक भी चौका या छक्का नहीं लगा और उन्होंने अनुभवी सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट (07) का विकेट भी हासिल किया. 10 ओवर के स्पेल में उन्होंने दो मेडन के साथ सिर्फ 20 रन दिए.
भारत की अनुभवी गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने अपने करियर के आखिरी सीरीज के पहले मैच में शानदार गेंदबाजी की. झूलन गोस्वामी ने इस मैच में 10 ओवर के स्पेल में दो मेडन के साथ सिर्फ 20 रन दिए, वहीं उन्होंने एक विकेट भी हासिल किया. गोस्वामी की धारदार गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में सिर्फ 227 रन ही बना सकीं.
भारत की 39 साल की दिग्गज झूलन गोस्वामी ने 10 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर एक विकेट हासिल किया और इस दौरान 42 डॉट गेंद फेंकी. झूलन गोस्वामी की गेंद पर एक भी चौका या छक्का नहीं लगा और उन्होंने अनुभवी सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट (07) का विकेट भी हासिल किया. गोस्वामी को दीप्ति शर्मा का भी साथ मिला. दीप्ति शर्मा ने 33 रन देकर दो विकेट चटकाए.
पहले वनडे में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. भारतीय गेंदबाजों के आगे इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में सात विकेट पर 227 रन ही बना सकी. इंग्लैंड के लिए डैनी वाट (50 गेंद में 43 रन), एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स (61 गेंद पर नाबाद 50) और सोफी एक्लेस्टोन (31) ने अच्छी पारी खेली. इंग्लैंड का स्कोर 34वें ओवर में छह विकेट पर 128 रन था लेकिन सातवें, आठवें और नौवें नंबर की बल्लेबाजों ने 100 से अधिक रन जोड़कर टीम को 200 के पार पहुंचा दिया. डेविडसन-रिचर्ड्स ने एक्लेस्टोन के सातवें विकेट के लिए 50 और आठवें विकेट के लिए डीन के साथ नाबाद 49 रन की साझेदारी की.
इनपुट- पीटीआई भाषा