क्रिकेट को कहेंगी अलविदा झूलन गोस्वामी, अगले महीने लॉर्ड्स में खेलेंगी अपना आखिरी मुकाबला

24 सितंबर को लॉर्ड्स में वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला झूलन गोस्वामी के करियर का आखिरी मैच होगा।

By Vanson Soral Last Published on - August 20, 2022 3:07 PM IST

भारत की अनुभवी महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगी। ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने शनिवार को ये जानकारी दी। 24 सितंबर को लॉर्ड्स में वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला झूलन के करियर का आखिरी मैच होगा। झूलन महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज के रूप में क्रिकेट से विदाई लेंगी। उनके नाम सभी फॉर्मेट में 352 विकेट दर्ज हैं।

जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से चूकने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज झूलन की इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला वनडे टीम में वापसी हुई है। भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर 3 T20I और तीन वनडे मैच खेलेगी।। T20I सीरीज के मैच होव (10 सितंबर), डर्बी (13 सितंबर) और ब्रिस्टल (15 सितंबर) में होंगे जबकि ODI होव (18 सितंबर), कैंटरबरी (21 सितंबर) और लॉर्ड्स (24 सितंबर) में खेले जाएंगे।

Powered By 

39 वर्षीय गोस्वामी ने आखिरी मैच मार्च में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए खेला था। इसके बाद झूलन चोट के कारण जुलाई में श्रीलंका दौरे के लिए नहीं चुनी गई।

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम

T20I स्क्वॉडः हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, जेमिमा रॉड्रिग्ज, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राधा यादव, शब्बिनेनी मेघना, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, डी हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, किरण नवगिरे

ODI स्क्वॉडः हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, जेमिमा रॉड्रिग्ज, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, शब्बिनेनी मेघना, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, डी हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, झूलन गोस्वामी, हरलीन देओल.