IPL 2024 : पंजाब किंग्स के कोच संजय बांगड़ ने जितेश को टीम का कप्तान ना बनाए जाने के सवालों का दिया जवाब

शिखर धवन के चोटिल होने के बाद जितेश को टीम का कप्तान ना बनाए जाने को लेकर पंजाब फ्रेंचाइजी को खूब ट्रोल किया गया. जिसका जवाब संजय बांगड़ ने दिया वो बोले की जितेश शर्मा कभी टीम के तरफ से नामित उपकप्तान नही थे .

By Bhaskar Tiwari Last Updated on - April 14, 2024 2:00 PM IST

पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल सीजन 2024 का 27 वां मैच मुल्लांपुर में खेला गया . पंजाब किंग्स के नियमित कप्तान शिखर धवन चोट के कारण इस मैच से बाहर थे. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स की कप्तानी सैम करन करते हुए नजर आए जिसके बाद पंजाब किंग्स के फैंस ने टीम को सोशल मीडिया पर निशाने पर ले लिया.

आईपीएल के शुरुआत में चेन्नई में ट्रॉफी अनावरण के फोटो शूट में पंजाब किंग्स के तरफ से जितेश शर्मा को उपकप्तान बना कर भेजा गया था. लेकिन जब शिखर की गैरमौजूदगी में सैम करन को टीम की कप्तानी करते देखकर फैंस गुस्से में आ गए और फ्रेंचाइजी को ट्रोल करना शुरु कर दिया. पंजाब किंग्स के कोच सजंय बांगड़ ने इसको लेकर अपनी सफाई पेश की है.

Powered By 

जितेश को कप्तान ना बनाने को लेकर क्या बोले कोच

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के खत्म होने के बाद पंजाब किंग्स के कोच संजय बांगड़ ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया . शिखर धवन के चोटिल होने के बाद जितेश को टीम का कप्तान ना बनाए जाने को लेकर पंजाब फ्रेंचाइजी को खूब ट्रोल किया गया. जिसका जवाब संजय बांगड़ ने दिया वो बोले की जितेश शर्मा कभी टीम के तरफ से नामित उपकप्तान नही थे .संजय ने कहा कि सैम करन यूनाइटेड किंगडम से देरी से आए थे इसलिए फोटोशूट में जितेश को भेजा गया था.

आईपीएल की तरफ से निर्देश था की किसी एक खिलाड़ी को फोटोशूट के लिए भेजना होगा इसलिए हमाने जितेश को भेजा था. बांगड़ ने कहा की हमारे दिमागा में स्पष्ट था की अगर धवन किसी मैच में नही खेलते है तो सैम करन को टीम की कप्तानी दी जाएगी. सैम करन पंजाब किंग्स के लिए पिछले सीजन भी टीम की कप्तानी कर चुके थे.

कैसा रहा है पंजाब किंग्स का ये सीजन

पंजाब किंग्स को अपने घरेलु मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के हाथों से हार झेलनी पड़ी. पंजाब किंग्स की टीम ने इस सीजन अबतक 6 मैच खेले है जिसमें उनको 4 में हार का सामना करना पड़ा है तो वही केवल दो मैचों मे ही जीत मिली है. पंजाब की टीम पिछले सीजन की तरह इस सीजन में भी नजर आ रही है . पंजाब की टीम अंकतालिका में इस समय 8 वें नंबर पर मौजूद है. पंजाब किंग्स ने अगर जल्द ही वापसी नही की तो उसे एक बार फिर से आईपीएल में टॉप 4 में क्वालीफाई किेए बिना वापस लौटना पड़ेगा.