जो रूट ने जड़ा करियर का 36वां टेस्ट शतक, राहुल द्रविड़ की बराबरी की

Joe root 36th Century: इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट का शानदार फॉर्म जारी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जो रूट ने शतक जड़ा. यह टेस्ट करियर का उनका 36वां शतक है. उन्होंने इस शतक के साथ राहुल द्रविड़ (36 शतक) की बराबरी कर ली है. जो रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 106…

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - December 8, 2024 7:29 AM IST

Joe root 36th Century: इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट का शानदार फॉर्म जारी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जो रूट ने शतक जड़ा. यह टेस्ट करियर का उनका 36वां शतक है. उन्होंने इस शतक के साथ राहुल द्रविड़ (36 शतक) की बराबरी कर ली है.

जो रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 106 रन की पारी खेली. 130 गेंद की इस पारी में उन्होंने 11 चौके लगाए. जो रूट इस शतक के साथ फैब-4 (रूट, स्मिथ, विलियमसन, कोहली) में काफी आगे निकल लग गए हैं. जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं. स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन के नाम 32-32 शतक है, जबकि विराट कोहली ने 30 शतक जड़े हैं.

Powered By 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर- 51

जैक कैलिस- 45

रिकी पोटिंग- 41

कुमार संगकारा- 38

जो रूट- 36

राहुल द्रविड़- 36

जो रूट टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने के मामले में भी पांचवें नंबर पर है. सचिन तेंदुलकर, जैक कैलिस, रिकी पोटिंग, राहुल द्रविड़ ही सिर्फ उनसे आगे हैं.

इंग्लैंड ने मैच में कसा शिकंजा

इंग्लैंड की टीम ने खेल के तीसरे दिन दूसरी पारी छह विकेट पर 427 रन बनाकर घोषित कर दी. जो रूट (106 रन) के अलावा बेन डकेट (92), जैकब बैथल (96), हैरी ब्रूक (55) ने भी अर्धशतक जड़ा. कप्तान बेन स्टोक्स 49 रन बनाकर नाबाद रहे. पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 583 रन का विशाल लक्ष्य रखा है.