पिछले दो साल से एलेक्स हेल्स और जो रूट की जोड़ी को कोई छू भी नहीं पाया, बनी हुई है नंबर 1
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में हेल्स और रूट ने दूसरे विकेट के लिए 159 रनों की साझेदारी निभाई।

गुरुवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के पहले मैच में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराते हुए विजयी आगाज किया। बांग्लादेश के द्वारा दिए गए 306 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की ओर से ओपनर एलेक्स हेल्स और तीसरे नंबर के बल्लेबाज जो रूट ने अच्छे हाथ दिखाए। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 159 रनों की साझेदारी की और टीम को जीत की ओर अग्रसर किया। हेल्स और रूट की जोड़ी साल 2015 से ही वनडे में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने के मामले में नंबर 1 जोड़ी बनी हुई है। उल्लेखनीय है कि इस लिस्ट में हमने उन जोड़ियों को शामिल किया है जिन्होंने 750 से ज्यादा रन बनाए हैं।
शीर्ष पांच में इंग्लैंड की दो जोड़ियां: रूट-हेल्स की जोड़ी ने साल 2015 विश्व कप के बाद 75.50 की भारी-भरकम औसत से 1,510 रन बनाए हैं। इस दौरान दोनों ने 5 शतकीय साझेदारियां निभाई हैं। इस दौरान दोनों के बीच सर्वोच्च साझेदारी 248 की रही है। इस मामले में इंग्लैंड की दो जोड़ियां शीर्ष पांच में शामिल हैं। उनकी दूसरी जोड़ी ऑइन मॉर्गन और जो रूट की है जो इन दो सालों में 19 पारियों में 56.50 की औसत से 1,017 रन बना चुके हैं। ये ओवरऑल चौथे नंबर पर हैं। ये भी पढ़ें-बेन स्टोक्स ने की बहस, तमीम इकबाल ने गुस्से में किया ‘प्रहार’!
अन्य टॉप जोड़ियां: इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की केन विलियमसन और रॉस टेलर की जोड़ी है। जिन्होंने इस दौरान 13 पारियों में 67.53 की औसत से 878 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी सर्वोच्च साझेदारी 206 रनों की थी। तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका की फाफ डू प्लेसी और डी कॉक की जोड़ी है। दोनों ने 17 पारियों में 65.29 की औसत से 1,110 रन बनाए हैं। गौर करने वाली बात ये है कि इन्होंने भी 5 शतकीय साझेदारी निभाई है। भले ही इंग्लैंड वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर न हो लेकिन उनके बल्लेबाजों के द्वारा इस तरह से दबदबा बनाना बड़ी बात है। जैसा कि चैंपियंस ट्रॉफी इंग्लैंड में खेली जा रही है। ऐसे में इंग्लैंड से पार पाना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होगा।