पाकिस्तान ने हमें तीनों विभाग में पछाड़ा : जो रूट
इंग्लैंड की यह पिछले 10 टेस्ट मैचों में 7वीं हार है। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से हैंडिग्ले में खेला जाएगा।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट ने लॉडर्स टेस्ट में मिली हार के बाद कहा कि उनकी टीम बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई जिससे उन्हें यह टेस्ट गंवाना पड़ा। रूट ने पाकिस्तान की टीम की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि मेहमान टीम ने यहां के हालात का भरपूर फायदा उठाया।
पाकिस्तान ने लॉडर्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 9 विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड की पहली पारी 184 रन पर समेटने के बाद पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 363 रन बनाए। पाक को पहली पारी में 179 रन की बढ़त मिली थी। इंग्लैंड की दूसरी पारी 242 रन पर सिमटी। पाकिस्तान ने 64 रन का मामूली लक्ष्य 1 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।
रूट ने मैच के बाद कहा, ‘हम खेल के तीनों क्षेत्रों में विफल रहे। पहली पारी में और अधिक रन बनाने की जरूरत थी। पाकिस्तान ने परिस्थतियों को मात देकर उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया, लेकिन हम खराब शॉट खेलकर आउट हुए।’
उन्होंने कहा, ‘टॉस को लेकर कोई पछतावा नहीं है क्योंकि इसमें हार और जीत लगी रहती है। यदि हम 250 या 300 के स्कोर तक पहुंचते तो यह एक अलग ही मैच होता। हमने कुछ खराब शॉट खेले और अपने विकेट गंवाए। उम्मीद है कि अगले मैच में वापसी करेंगे और हम ऐसा कर सकते हैं।
गौरतलब है कि इंग्लैंड की यह पिछले दस टेस्ट मैचों में 7वीं हार है। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से हैंडिग्ले में खेला जाएगा।