बिग बैश में खेल रहे ये 3 खिलाड़ी IPL में कमाएंगे करोड़ों रु.
डार्सी शॉर्ट, जोफ्रा आर्चर और अर्जुन नायर पर लग सकती है बड़ी बोली

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की बोली 27 और 28 जनवरी को लगनी है। आईपीएल के इस ऑक्शन में कई मशहूर खिलाड़ी तो बिकेंगे ही साथ में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी आएंगे जिन्हें भारतीय फैंस शायद जानते नहीं हैं। हालांकि आईपीएल फ्रेंचाइजी की नजरों में वो खिलाड़ी जरूर होंगे। आइए एक नजर डालते हैं ऑस्ट्रेलिया में चल रही बिग बैश लीग के उन 3 खिलाड़ियों पर जो आईपीएल के 11वें सीजन में करोड़ों रु. का करार कर सकते हैं।
1. डार्सी शॉर्ट- होबार्ट हरीकेंस टीम के ओपनर डार्सी शॉर्ट बिग बैश की तरह आईपीएल में भी धमाल मचा सकते हैं। छोटे कद के शॉर्ट बेहद आक्रामक बल्लेबाज हैं, जिनके खेलने का अंदाज काफी हद तक डेविड वॉर्नर जैसा है। डार्सी शॉर्ट बिग बैश लीग के मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके बल्ले से 6 मैच में 81.20 के औसत से 406 रन निकल चुके हैं। डार्सी के नाम 2 अर्धशतक भी हैं साथ ही वो इस सीजन में सबसे ज्यादा कुल 20 छक्के जड़ चुके हैं। ब्रिसबेन हीट के खिलाफ बुधवार को खेले गए मैच में डार्सी ने धमाकेदार पारी खेलते हुए 63 गेंदों में शतक ठोक दिया और कुल 69 गेंदों में नाबाद 122 रन बनाए। डार्सी ने अपनी पारी में 8 चौके और 8 छक्के लगाए थे।
2. जोफ्रा आर्चर- बारबाडोस का रहने वाला ये तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में खूब धमाल मचा रहा है। आर्चर की तेज गेंदें और सटीक यॉर्कर ने उन्हें मौजूदा बिग बैश लीग के सबसे अच्छे गेंदबाजों में शूमार करवा दिया है। आर्चर होबार्ट हरीकेंस के लिए खेल रहे हैं और 6 मैच में 9 विकेट झटक चुके हैं। आर्चर का इकॉनमी रेट भी महज 7.12 है। जोफ्रा आर्चर तेज गेंदबाजी करने के साथ-साथ लोअर ऑर्डर के अच्छे बल्लेबाज भी हैं। आर्चर ने 18 टी20 पारियों में 145.45 के जबर्दस्त इकॉनमी रेट से 176 रन जोड़े हैं।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/prithvi-shaw-becomes-brand-ambassador-of-proteinx-for-5-years-677392″][/link-to-post]
3. अर्जुन नायर- भारतीय मूल के ऑफ स्पिनर अर्जुन नायर बिग बैश लीग में सिडनी थंडर के लिए खेलते हैं। 19 साल का ये खिलाड़ी एक ऑलराउंडर है। अर्जुन नायर की ऑफ स्पिन गजब की है। वो गेंद को दोनों ओर टर्न कराने में माहिर हैं। नायर की ये कला उन्हें टी20 का बेहतरीन गेंदबाज बनाती है। मौजूदा बिग बैश लीग में अर्जुन नायर 6 मैच में 8 विकेट ले चुके हैं। नायर का इकॉनमी रेट 7.28 है। भारत की पिचों पर अर्जुन नायर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।