इंग्लैंड और पंजाब किंग्स के लिए राहत की खबर, जॉनी बेयरस्टो मैदान पर लौटे, सामने आया वीडियो
चोट के बाद वापसी हुई करते हुए जॉनी बेयरेस्टो पुराने रंग में नजर आए और उन्होंने 88 गेंद में 97 रन की पारी खेली.
आईपीएल के आयोजन के बीच इंग्लैंड और पंजाब किंग्स के लिए बड़ी खबर आई है. टीम का विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने मैदान पर वापसी कर ली है. मंगलवार को जॉनी बेयरस्टो छह-सात महीने बाद मैदान पर लौटे. उन्होंने काउंटी क्रिकेट में यॉर्कशायर के लिए मुकाबला खेला. चोट के बाद वापसी हुई करते हुए जॉनी बेयरेस्टो पुराने रंग में नजर आए और उन्होंने 88 गेंद में 97 रन की पारी खेली. जॉनी बेयरस्टो पिछले साल सितंबर के महीने में गोल्फ खेलने के दौरान गिर गए थे, और उनका बायां पैर टूट गया था और उन्होंने सर्जरी भी करवाई थी.
बता दें कि चार दिन पहले जॉनी बेयरस्टो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा था कि हम काफी अच्छी तरह से आगे बढ़ रहे हैं, मजेदार टाइम आने वाला है, आप सभी का सपोर्ट के लिए धन्यवाद.
View this post on Instagram
जॉनी बेयरस्टो चोटिल होने के कारण आईसीसी टी-20 विश्व कप 2022 का हिस्सा भी नहीं हो सके थे, इसके अलावा वह आईपीएल 2023 से भी बाहर हो गए. हालांकि बेयरस्टो ने सोशल मीडिया के जरिए लगातार अपने चोट से जुड़ी अपडेट दी थी.
जॉनी बेयरस्टो के मैदान पर लौटने से इंग्लैंड क्रिकेट टीम को भी बड़ी राहत मिली है. इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के साथ जून में एशेज सीरीज खेलनी है, ऐसे में टीम के इस विस्फोटक बल्लेबाज के मैदान पर लौटने से टीम को ताकत मिलेगी.
33 साल के जॉनी बेयरस्टो ने इंग्लैंड के लिए 89 टेस्ट, 95 वनडे और 66 टी-20 मैच खेले हैं. उनके नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन है. आईपीएल के 39 मैच में उन्होंने 35.86 की औसत और 142.65 की स्ट्राइक रेट से 1291 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक शामिल है. पिछले साल उन्होंने 144.57 के स्ट्राइक रेट से दो अर्धशतक के साथ 253 रन बनाए थे.