श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट से बाहर हुए इंग्लैंड के विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो
श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच मंगलवार से गॉल में खेला जाएगा।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। इसकी पुष्टि खुद टीम के हेड कोच ट्रेवर बेलिस ने की।
बेयरस्टो इस समय टखने की चोट से उबर रहे हैं। उन्हें ये चोट श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान लगी थी। श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच मंगलवार से गॉल में खेला जाएगा।
बेलिस ने कहा है कि इंग्लैंड के आगामी व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए हम इसमें जल्दबाजी नहीं करना चाहते। बेयरस्टो जब ट्रेनिंग सेशन के दौरान फुटबॉल खेल रहे थे उस समय उन्हें ये चोट लगी थी।
बेलिस ने ‘टेस्ट मैच स्पेशल’ से कहा, ‘ जॉनी इस टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। हम आगामी वयस्त कार्यक्रमों को देखते हुए कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं।’
इंग्लैंड के पास बैकअप विकेटकीपर के रूप में जोस बटलर और बेन फोक्स हैं। बटलर अब तक खुद को एक बेहतरीन विकेटकीपर के रूप में टीम में जगह नहीं बना पाए हैं हालांकि क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में उनकी बैटिंग लाजवाब है।
यदि इंग्लैंड की टीम इस टेस्ट मे स्पेशलिस्ट विकेटकीपर के साथ उतरना चाहेगी तो वो फोक्स डेब्यू कर सकते हैं। बकौल बेलिस, ‘ निश्चिततौर पर इनमें से कोई एक कीपिंग की जिम्मेदारी संभालेगा। लेकिन हमें बैटिंग ऑर्डर और गेंदबाजों को देखना होगा।’