जॉनी बेयरस्टो की आईपीएल में धमाकेदार वापसी, GT के स्टार गेंदबाज के ओवर में ठोके 26 रन

प्रसिद्ध कृष्णा के ओवर में जॉनी बेयरस्टो ने तीन छक्के और दो चौके के साथ कुल 26 रन बटोरे. वापसी मैच में बेयरस्टो का आक्रामक अंदाज दिखा.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - May 30, 2025 8:14 PM IST

Jonny Bairstow scored 26 runs in Prasidh Krishna Over: आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मैच में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की टीम आमने-सामने हुई. इस मैच से मुंबई इंडियंस के लिए जॉनी बेयरस्टो की आईपीएल में वापसी हुई और अपने वापसी मैच में जॉनी बेयरस्टो ने धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने गुजरात टाइटंस के स्टार गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के ओवर में 26 रन ठोक डाले.

प्रसिद्ध कृष्णा मुंबई इंडियंस की पारी के तीसरे ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे, उनके सामने इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो मौजूद थे. बेयरस्टो ने ओवर की पहली बॉल पर ही स्क्वायर लेग पर लंबा छक्का लगाया. बेयरस्टो ने ओवर की दूसरी गेंद को कवर और प्वाइंट के बीच से चौके के लिए भेजा. ओवर की तीसरी गेंद डॉट रही, मगर इसके बाद अगली तीन गेंद पर बेयरस्टो ने दो छक्के और एक चौका लगाया. प्रसिद्ध कृष्णा के ओवर में तीन छक्के और दो चौके के साथ कुल 26 रन बने.

Powered By 

जॉनी बेयरस्टो ने खेली तूफानी पारी

जॉनी बेयरस्टो ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में 21 गेंद में 47 रन की पारी खेली और साईं किशोर की गेंद पर आउट हुए. उन्होंने इस पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए.

गुजरात टाइटंस के लिए प्रसिद्ध ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट

प्रसिद्ध कृष्णा ने गुजरात टाइटंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं. प्रसिद्ध कृष्णा के नाम आईपीएल 2025 में 23 विकेट है. वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी हैं.