×

इंग्लैंड टीम को मिला नया कप्तान, जोस बटलर वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर

तीन मैचों की वनडे सीरीज 31 अक्टूबर को एंटीगुआ में शुरू होगी, जबकि पांच मैचों की टी20 सीरीज 9 नवंबर से शुरू होगी, जोस बटलर टी-20 सीरीज से जुड़ सकते हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Oct 21, 2024, 07:50 PM (IST)
Edited: Oct 21, 2024, 09:46 PM (IST)

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह लियाम लिविंगस्टोन का टीम को नया कप्तान बनाया गया है. तीन मैचों की वनडे सीरीज 31 अक्टूबर से शुरू होगी. इंग्लैंड ने वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान भी कर दिया है.

जोस बटलर को इस महीने की शुरुआत में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने टीम में शामिल किया था और वह वापसी करने के लिए तैयार थे, उन्होंने इस साल जून में भारत के खिलाफ आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप सेमीफाइनल के बाद से एक भी मैच नहीं खेला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जोस बटलर पिंडली की चोट से उबरने के लिए अपना रिहैब जारी रखेंगे, उन्हें अभी भी पूरी तरह से फिट होना बाकी है. हैरी ब्रूक को इस सीरीज में जगह नहीं मिल सकी है. ब्रूक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम के कप्तान थे और हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ तिहरा शतक जड़ा था.

जोस बटलर टी-20 सीरीज में टीम से जुड़ेंगे

इंग्लैंड ने हालांकि वनडे सीरीज में जोस बटलर रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है. इंग्लैंड की 14 सदस्यीय टीम में अब 13 खिलाड़ी हैं, लेकिन ईसीबी के मुताबिक पाकिस्तान में चल रही टेस्ट सीरीज के दो खिलाड़ी भी वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में जुड़ेंगे. जोस बटलर टी-20 सीरीज में टीम के साथ जुड़ेंगे और वह टी-20 में टीम के कप्तान होंगे.

31 अक्टूबर से शुरू होगी वनडे सीरीज

तीन मैचों की वनडे सीरीज 31 अक्टूबर को एंटीगुआ में शुरू होगी, जबकि पांच मैचों की टी20 सीरीज 9 नवंबर से शुरू होगी. बटलर के बाद में होने वाली टी20 सीरीज के लिए कैरेबियन में टीम से जुड़ने की उम्मीद है.

वनडे सीरीज

गुरुवार, 31 अक्टूबर: पहला वनडे – सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ

शनिवार, 2 नवंबर: दूसरा वनडे – सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ

बुधवार, 6 नवंबर: तीसरा वनडे – केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस

T20I सीरीज

शनिवार, 9 नवंबर: पहला T20I – केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस

रविवार, 10 नवंबर: दूसरा T20I – केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस

गुरुवार, 14 नवंबर: तीसरा T20I – ब्यूजजोर स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया

शनिवार, 16 नवंबर: चौथा T20I – ब्यूजजोर स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया

रविवार, 17 नवंबर: पांचवां T20I – ब्यूजजोर स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया

TRENDING NOW

वनडे और टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड

जोस बटलर ( कप्तान टी-20 के लिए), जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, जाफर चौहान, सैम करन, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन (वनडे सीरीज के लिए कप्तान) साकिब महमूद, डैन मूसली , जेमी ओवरटन , माइकल पेपर,आदिल राशिद, फिल साल्ट ,रीस टॉपले , जॉन टर्नर.